सहारनपुर

Chaitra Navratri 2021 धन चाहिए तो पंचमी पर करें मां भगवती श्रंगार और बेल के मुरब्बे का लगाएं भोग

Chaitra Navratri 2021 पंचमी पर मां भगवती का श्रंगार करने से पूरी होती है धन की इच्छा तो बेल के मुरब्बे का भोग लगाने से जीवन में नहीं रहती दरिद्रता। बस श्रंगार करते समय रखें इन बातों का ध्यान

सहारनपुरApr 16, 2021 / 10:47 pm

shivmani tyagi

गुप्त नवरात्रि और मौनी अमावस्या का संयोग, पुण्य कमाने का सबसे अच्छा मुहूर्त: पंचांग

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
सहारनपुर. Chaitra Navratri 2021 अगर आप धन चाहते हैं तो पंचमी panchami पर आपके लिए विशेष याेग बन रहा है। नवरात्र chaitr navratri में मां भगवती के अलग-अलग रूपों की उपासना करने से अलग-अलग तरह के फल प्राप्त होते हैं। अब पंचमी पर जो योग बन रहा है वह धन प्राप्ति और दरिद्रता समाप्ति का योग है।
यह भी पढ़ें

Chaitra Navratri 2021 : नवरात्रि व्रत में महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ख्याल, हर मनोकामना होगी पूरी

तहसील शिव मंदिर के अधिष्ठाता पंडित अभिषेक कृष्णात्रे के अऩुसार पांचवे नवरात्र यानि पंचमी पर मां भगवती Maa Bhagwati का श्रंगार करने की विशेष महत्वता है। शनिवार 17 अप्रैल को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी है। इस दिन मां भगवती के 16 श्रंगार का विशेष महत्व है। अच्छी तरह से स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद पूरे मन के साथ इस दिन मां भगवती का श्रंगार करें।
यह भी पढ़ें

आप भी नवरात्रि में खा रहे हैं कुटटू का आटा तो जाइए सावधान

पांच, सात, नौ या 11 श्रंगार भी कर सकते हैं। पूरे मन के साथ मां का श्रंगार करने से मां भगवती की विशेष कृपा प्राप्त होती है। इस दिन मां भगवती को बेल के मुरब्बे का भोग लगाने का भी विषेश महत्व है। श्रंगार करने के बाद मां को बेल के मुरब्बे का भोग लगाने से जीवन से दरिद्रता का खत्म होती है। मां भगवती के सभी रूपों की उपासना अलग-अलग तरह के फल देने वाली है। शास्त्रों में इसका पूरा वर्णन मौजूद है
यह भी पढ़ें

नवरात्रि में कोरोना और महंंगाई की मार से पीतलनगरी का मूर्ति कारोबार हुआ ठप

Hindi News / Saharanpur / Chaitra Navratri 2021 धन चाहिए तो पंचमी पर करें मां भगवती श्रंगार और बेल के मुरब्बे का लगाएं भोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.