सहारनपुर. Chaitra Navratri 2021 अगर आप धन चाहते हैं तो पंचमी panchami पर आपके लिए विशेष याेग बन रहा है। नवरात्र chaitr navratri में मां भगवती के अलग-अलग रूपों की उपासना करने से अलग-अलग तरह के फल प्राप्त होते हैं। अब पंचमी पर जो योग बन रहा है वह धन प्राप्ति और दरिद्रता समाप्ति का योग है।
यह भी पढ़ें
Chaitra Navratri 2021 : नवरात्रि व्रत में महिलाएं इन बातों का रखें विशेष ख्याल, हर मनोकामना होगी पूरी
तहसील शिव मंदिर के अधिष्ठाता पंडित अभिषेक कृष्णात्रे के अऩुसार पांचवे नवरात्र यानि पंचमी पर मां भगवती Maa Bhagwati का श्रंगार करने की विशेष महत्वता है। शनिवार 17 अप्रैल को चैत्र मास की शुक्ल पक्ष की पंचमी है। इस दिन मां भगवती के 16 श्रंगार का विशेष महत्व है। अच्छी तरह से स्नान करके स्वच्छ वस्त्र धारण करने के बाद पूरे मन के साथ इस दिन मां भगवती का श्रंगार करें। यह भी पढ़ें