सहारनपुर

सहारनपुर: शहर के बीच पीपल के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, पेड़ के नीचे बैठी गाय की माैत

Highlights

कुतुबशेर थाना क्षेत्र की लेबर कालाेनी की घटना
वर्षों पुराने वृक्ष के तने काे चीर गई बिजली

सहारनपुरApr 27, 2020 / 01:03 pm

shivmani tyagi

saharanpur

सहारनपुर। कोरोनों संक्रमण के खतरे के बीच स्मार्ट सिटी सहारनपुर में आकाशीय बिजली ने माैत बनकर झपट्टा मारा है। शहर के बीचों-बीच लेबर कॉलोनी में आकाशीय बिजली गिरने से एक गाय की मौत हो गई जबकि चार सूकर बुरी तरह से जल गए।
यह भी पढ़ें

Coronavirus: लॉकडाउन का पालन कराने के लिए सहारनपुर में कोरोना के भेष में सड़क पर निकली पुलिस

यह सभी जानवर लेबर कॉलोनी स्थित दशकों वर्ष पुराने वृक्ष के नीचे बैठे थे। पीपल के वृक्ष के तने को भी आकाशीय बिजली ने चीर दिया है। जब तेज धमाके के साथ बिजली पीपल के वृक्ष पर गिरी तो लोग सन्न रह गए। आवाज सुनकर बाहर आए लोगों ने देखा कि वृक्ष का तना टूट गया था और उसकी शाखाएं भी नीचे गिर गई। इसी वृक्ष के नीचे बरसात से बचकर बैठी गाय की आकाशीय बिजली की चपेट में आने से मौत हो गई।
यह भी पढ़ें

Lockdown: पंजाब-हरियाणा में फंसे 1813 कामगार सहारनपुर से 72 बसों में अपने-अपने घरों को रवाना

इसी वृक्ष के नीचे चार सूकर भी बरसात से बचकर बैठे हुए थे। इस घटना के बाद माैके पर भीड़ इकट्ठा हाे गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भीड़ को अलग किया। कुतुबशेर थाना प्रभारी ने गाय की मौत हो जाने की पुष्टि की है। इस घटना से पूरे लेबर कॉलोनी में दहशत का माहौल है। सहारनपुर में सोमवार सुबह से ही बरसात हो रही है और बरसात से किसानों का काफी नुकसान हाे गया है। तेज गर्जना के साथ सुबह बादल बरसे। इसी दौरान यह घटना हुई
यह भी पढ़ें

खुलासा: हार्ट अटैक से हुई थी क्वारंटॉइन सेंटर में ड्यूटी करने वाली एनएनम की माैत !

Hindi News / Saharanpur / सहारनपुर: शहर के बीच पीपल के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली, पेड़ के नीचे बैठी गाय की माैत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.