सहारनपुर

वायरल अॉडियाे प्रकरणः सपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

सहारनपुर पुलिस ने कैराना से विधायक नाहिद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। अब वायरल अॉडियाें काे जांच के लिए भेजा जाएगा।

सहारनपुरJul 26, 2018 / 11:24 pm

shivmani tyagi

MLA Nahid hasan

सहारनपुर।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता आैर कैराना विधानसभा क्षेत्र से विधायक नाहिद हसन के खिलाफ सहारनपुर पुलिस ने धमकी देने का मामला दर्ज किया है। नाहिद हसन पर रेप पीड़िता के पिता को धमकाने और दबाव देकर मामले में फैसला कराने के आरोप लगे हैं। पुलिस ने यह कार्यवाही रेप पीड़िता के पिता की तहरीर के आधार पर की है। तहरीर में साफ लिखा गया है कि विधायक ने पीड़िता के पिता काे धमकाया आैर रेप के आराेपियाें से समझाैता ना करने पर देख लेने की धमकी दी। रेप पीड़िता की इसी तहरीर के आधार पर काेतवाली गंगाेह पुलिस ने विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया है। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र ने विधायक के खिलाफ हुई इस कार्रवाई की पुष्टी की है।
 

 

 

 

ये है मामला

दरअसल गंगाेह थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी के साथ रेप का मुकदमा दर्ज कराया था। इसी रेप पीड़िता के पिता ने विधायक नाहिद हसन पर आराेप लगाए थे कि विधायक उन्हे इस मामले में समझाैता करने के लिए कह रहे हैं दबाव बना रहे हैं। सिर्फ दबाव ही नहीं बना रहे फैसला नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। देख लेने की धमकी दे रहे हैं। विधायक आैर रेप पीड़िता के बीच हुई फाेनिक बातचीत का एक अॉडियाे भी वायरल हुआ था। इस अॉडियाे काे रेप पीड़िता के पिता ने वायरल किया था। इस अॉडियाे में रेप पीड़िता के पिता पर फैसले का दबाव बनाया जा रहा है आैर फैसला नहीं करने पर देख लेने की धमकी दी जा रही है। यह अॉडियाे वायरल हाेने पर कैराना विधायक नाहिद हसन ने कहा था कि वायरल अॉडियाे ठीक नहीं एडिट किया गया है। पत्रिका के साथ इस मामले पर उस समय बात करते हुए विधायक नाहिद हसन ने कहा था कि वह कथित अॉडियाें की जांच कराए जाने की भी मांग करेंगे। उन्हाेंने साफ कहा था कि मैने रेप पीड़िता के पिता से फाेन पर बात नहीं की। बता दें कि यह बाते विधायक नाहिद हसन ने सहारनपुर एसएसपी के कैंप कार्यालय के बाहर मीडियाकर्मियाें से बातचीत के दाैरान कही थी। यहां वह इसी मामले काे लेकर सहारनपुर एसएसपी से मिलने के लिए पहुंचे थे । अब गंगाेह काेतवाली पुलिस ने इसी अॉ़डियाें के आधार पर विधायक के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ेंः डीएम-एसएसी ने फाेर्स के साथ अचानक मारा जेल में छापा, अंदर से जाे मिला उसे जानकर हैरान रह जाएंगे आप, जानिए अंदर से क्या मिला बता रहे हैं एसएसपी उपेंद्र कुमार अग्रवाल

 

 

 

लैब में हाेगी अॉडियाें की जांच

वायरल अॉडियाे सही है या नहीं, अॉडियाें में जाे आवाज सुनाई देती है वह विधायक नाहिद हसन की है या नहीं ? इन सभी सवालाें के जवाब जानने के लिए सहारनपुर पुलिस अॉडियाे काे प्रयाेगशाला भेजने की तैयारी कर रही है। एसपी देहात विद्या सागर मिश्र के मुताबिक प्रयाेग शाला में ही अॉडियाे की जांच हाे पाएगी।

Hindi News / Saharanpur / वायरल अॉडियाे प्रकरणः सपा विधायक के खिलाफ केस दर्ज, जानिए क्या है पूरा मामला

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.