उपचुनाव Live- इस वजह से मुस्लिम क्षेत्रों में सुबह से ही लग गई भीड़, जमकर उमड़ रहे मतदाता ईवीएम खराब होने पर कांधला में हंगामा ईवीएम में गड़बड़ी कैराना उपचुनाव को प्रभावित कर रही है और अलग-अलग मतदान स्थलों पर ईवीएम की गड़बड़ी के बाद अब ताजा मामला कांधला के राजकीय इंटर कॉलेज का सामने आया है। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में ईवीएम खराब होने के बाद जब काफी देर तक भी हालात नहीं सुधरे तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा और मतदाताओं ने हंगामा कर दिया। आपको बता दें कि तापमान बढ़ता जा रहा है और मतदाता धूप में ही लाइन में लगे हुए हैं। ऐसे में अगर ईवीएम खराब होती है तो मतदाताओं का गुस्सा होना स्वाभाविक है और कांधला के राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में भी यही हुआ। जब काफी देर तक भी ईवीएम के ठीक होने के आसार नहीं दिखाई दिए तो मतदाताओं का गुस्सा फूट पड़ा ओर उन्होंने हंगामा करना शुरू कर दिया।
उपचुनाव LIVE: कैराना और नूरपुर में बूथ पर पहुंचे वोटर, लेकिन नहीं कर पाए मतदान, जानिये क्यों कैराना उपचुनाव में 9 बजे तक मतदान कैराना 9 प्रतिशत
शामली 8.5 प्रतिशत
थाना भवन 14 प्रतिशत
शामली 8.5 प्रतिशत
थाना भवन 14 प्रतिशत
नूरपुर उपचुनाव में 9 बजे तक मतदान 9 प्रतिशत मतदान शुरु होते ही ईवीएम में कई जगह आई खराबी, वोटरों ने मचाया हंगामा