यह घटना उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले की है। सहारनपुर से रोडवेज बस UP 11 AT 0552 साेमवार की रात 34 यात्रियों को लेकर नजीबाबाद के लिए रवाना हुई। इस बस में सवार एक यात्री को शक हुआ कि परिचालक शराब के नशे में है और गाड़ी ठीक से नहीं चला रहा है। इस पर यात्री ने मोबाइल फोन से सूचना परिवहन विभाग के अफसरों को दे दी।
सूचना पर गागलहेड़ी कस्बे में ही आधी रात को करीब 1:00 बजे बस को रोक लिया गया और पूरी बस की चेकिंग की गई। चेकिंग करने वाली टीम ने परिचालक से सभी यात्रियों के टिकट चेक किए और इसी दौरान चालक का भी टेस्ट कराया गया। प्राथमिक पड़ताल में चालक सुरेशपाल और परिचालक विजयपाल दोनों शराब के नशें की हालत में मिले। इस लापरवाही पर दाेनाें को सस्पेंड कर दिया गया।
इस घोर लापरवाही पर रोडवेज ने दोनों चालक परिचालक की संविदा भी समाप्त कर दी है। एआरएम जगदीश सिंह ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। वअगर आप भी रोडवेज की बस में सफर कर रहे हैं और आपको लगे कि परिचालक की हरकतें ठीक नहीं है तो उसकी शिकायत सीधे परिवहन विभाग को करें।