शमसुद्दीन राईन ने किया ऐलान उत्तर प्रदेश की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने हैं। इनमें गंगोह भी है। बसपा सुप्रीमो मायावती ने 12 सीटों के लिए अपने प्रत्याशी पहले ही घोषित कर दिए थे, बस गंगोह के उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया था। शनिवार को बसपा के पश्चिमी प्रदेश प्रभारी शमसुद्दीन राईन ने ही इरशाद चौधरी के नाम का ऐलान किया। यह घोषणा भी गंगोह में ही की गई। इसके साथ ही अब लगभग गंगोह उपचुनाव के लिए उम्मीदवारों कही तस्वीर साफ होती जा रही है। इस बारे में बसपा जिलाध्यक्ष ऋषिपाल गौतम का कहना है कि पार्टी ने गंगोह सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए इरशाद चौधरी को मौका दिया है। उन्होंने दावा किया कि बसपा यहां से जीत दर्ज करेगी।
यह भी पढ़ें
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने धारा 370 काे बताया नेहरू का पाप, कांग्रेस काे निर्लज पार्टी और राहुल के लिए कह दी बड़ी बात
मुस्लिम गुर्जर हैं इरशाद चौधरी बसपा उम्मीदवार इरशाद चौधरी इरशाद चौधरी मुस्लिम गुर्जर हैं। गंगोह में मुस्लिम गुर्जरों की संख्या है। वहां इनके 35 हजार से अधिक वोट हैं। इरशाद जिला पंचायत चेयरमैन रह चुके हैं। जानकारी के अनुसार, इरशाद चौधरी ने वर्ष 1996 में बसपा ज्वाइन की थी। 2005 में वह बसपा में ही रहकर जिला पंचायत चेयरमैन बने। पांच साल यानी 2010 तक वह जिला पंचायत चेयरमैन रहे। इसी बीच वह बसपा छोड़कर सपा में चले गए थे, जहां वह करीब चार साल तक रहे। अब बसपा ने फिर से इरशाद चौधरी को मौका दिया है। यह भी पढ़ें
पूर्व प्रधानमंत्री के बेटे ने कहा- आप से तो दूरी ही अच्छी
ये हैं कांग्रेस और सपा के उम्मीदवार बसपा से पहले सपा और कांग्रेस यहां से अपने उम्मीदवार पहले ही घोषित कर चुकी है। कांग्रेस ने गंगोह से नोमान मसूद को टिकट दिया है। नोमान मसूद उत्तर प्रदेश कांग्रेस के उपाध्यक्ष इमरान मसूद के भाई हैं। इमरान मसूद की गिनती वेस्ट यूपी के बड़े मुस्लिम नेताओं में होती है। वहीं, सपा ने यहां से इंद्रसेन चौधरी को टिकट दिया है। नोमान मसूद और इंद्रेसन चौधरी ने 2017 के विधानसभा चुनाव में गंगोह से ताल ठोकी थी लेकिन दोनों ही हार गए थे। बसपा द्वारा उम्मीदवार के ऐलान के बाद अब लोगों की निगाहें भाजपा पर लगी हुई हैं। 2017 के विधानसभा चुनाव में यहां से भाजपा के प्रदीप चौधरी ने जीत हासिल की थी। प्रदीप चौधरी के 2019 के लोकसभा चुनाव में जीतने के बाद यह सीट खाली हो गई थी। गंगोह का 2017 के विधानसभा चुनाव का परिणाम भाजपा प्रत्याशी प्रदीप चौधरी- 92 हजार वोट कांग्रेस के नोमान मसूद- 62 हजार वोट इंद्रसेन चौधरी- 47 हजार वोट बसपा के महिपाल माजरा- 45 हजार वोट