सहारनपुर

बकरीद से एक दिन पहले भाजपा के बड़े नेता ने बताया कश्मीर से क्यों हटाई गई धारा 370 और 35a, देखें वीडियाे

खबर की खास बातें

कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही और मोहित बेनीवाल धारा 370 हटाने काे बताया साहसिक कदम
बकरीद से एक दिन पहले bjp leader ने बुलाई प्रेस कांफ्रेस और बताया धारा 370 व 35a हटने से क्या हाेगा लाभ

सहारनपुरAug 11, 2019 / 06:06 pm

shivmani tyagi

bjp leader

सहारनपुर। कश्मीर से धारा 370 (article 370 and 35a) क्यों हटाई गई ? इस बारे में कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि अभी तक कश्मीर का विकास नहीं हो रहा था और अब इस धारा के हटने के बाद कश्मीर (Kashmeer) में विकास होगा। वहां शिक्षा का दायरा बढेगा और वहां के लाेगाें की जीवनशैली में सुधार हाेगा।
#Eid जानिए Eid-ul-Adha पर क्याें दी जाती है कुर्बानी, बता रहे हैं शहर ‘काजी’

यह बातें कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने सहारनपुर (Saharanpur) के सर्किट हाउस में आयाेजित एक प्रेस कांफ्रेस में कही। इसी कांफ्रेंस में मौजूद रहे क्षेत्रीय संगठन मंत्री मोहित बेनीवाल (Mohit Beniwal) ने कहा कि अभी तक इस धारा ने कश्मीर (kashmeer) काे या कह लीजिए भारत ( Bharat) काे आतंकवाद ( Terrorism) परिवारवाद, अलगाववाद और भ्रष्टाचार ही दिया है। महाराष्ट्र से लेकर दक्षिण भारत तक हिंदुस्तान का हिस्सा इससे प्रभावित हुआ है। इन धाराओं ने कश्मीर को एक अलग देश जैसा बना दिया था। अब वहां से धारा 370 हटने के बाद वहां के लोग मुख्यधारा में जुड़ेंगे और उनके जीवन जीने के तरीके में भी बदलाव आएगा।
Big Breaking: 50 हजार का इनामी हाफिज Police Encounter में ढेर, जानिए काैन था हाफिज ?

मोहित बेनीवाल ने यह भी कहा कि नेहरू जी ने धारा 370 और 35a लागू की थी और दूसरी ओर एक विचारधारा सरदार वल्लभभाई पटेल थे जिन्होंने रियासतों को मिलाकर अखंड भारत की नजीर पेश की थी। अब भाजपा सरकार ने जिस तरह से धारा 370 और 35a को हटाया है वह भी साहसिक कदम है और देश का हर नागरिक यही चाह रहा था कि कश्मीर से धारा 370 को हटाया जाए।
BJP विधायक की बेटी साक्षी की तर्ज पर सहारनपुर की युवती का भी वीडियाे वायरल, बाेली याेगी जी मुझे मेरे पापा से बचाओ

Hindi News / Saharanpur / बकरीद से एक दिन पहले भाजपा के बड़े नेता ने बताया कश्मीर से क्यों हटाई गई धारा 370 और 35a, देखें वीडियाे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.