सहारनपुर

अयोध्या विवाद पर देवबंदी उलेमा का बड़ा बयान, कहा बीजेपी नहीं चाहती मसला हल हो

अयोध्या विवाद पर उलेमा का बड़ा बयान
बीजेपी पर लगाया माहौल खराब करने का आरोप
भाजपा नहीं चाहती अयोध्या मसला हल हो- देवबंदी उलमा
 

सहारनपुरMar 08, 2019 / 12:43 pm

Ashutosh Pathak

अयोध्या विवाद पर देवबंदी उलेमा का बड़ा बयान, कहा बीजेपी नहीं चाहती मसला हल हो

सहारनपुर। अयोध्या विवाद को सुलझाने के लिए सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला लिया है। विवादित जमीन पर मध्यस्था के लिए सुप्रीम कोर्ट ने एक पैनल का गठन किया है। जिसके तहत तीन लोगों को पैनल में शामिल किया गया है। जिसमें जस्टिस खीलफुल्ला की अध्यक्षता में श्री श्री रविशंकर, श्री राम पांचु शामिल हैं। जिसका देवबंद के उलेमाओं ने भी स्वागत किया है। हालाकि इस बीच देवबंद के उलेमा ने बीजेपी को लेकर भी बड़ा बयान दिया।
ये भी पढ़ें : VIDEO: आचार संहिता से पहले पश्चिमी यूपी में बीजेपी नेताओं का ताबड़तोड़ दौरा, योगी के मंत्री ने दी सौगात

 

दरअसल ऑल इंडिया जमीयत राजपूत के अध्यक्ष मौलाना कारी मुस्तफा ने कहा कि कोर्ट का फैसला मुसलमानों को मंजूर है। हालाकि उन्होंने ये भी कहा कि बाबरी मस्जिद और राम मंदिर के नाम पर देश में बर्बादी और तबाही हुई है। जिसमें लोगों की जान तक चली गईं। इसलिए सभी चाहते हैं कि यह विवाद जल्द से जल्द निपट जाए। इस दौरान उन्होंने कहा कि बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी नहीं चाहती की ये विवाद जल्द खत्म हो। उन्होंने कहा कि बीजेपी और सहयोगी दल शिवसेना व बजरंग दल जैसी फिरकापरस्त ताकतें देश में आग लगाने का काम कर रही हैं। भारतीय जनता पार्टी नहीं चाहती कि कोई भी मसला हल हो वो देश के दो टुकड़े करना चाहती है और देश में दंगा फसाद पैदा करना चाहती है।
ये भी पढ़ें : लड़की से छेड़छाड़ के बाद दो समुदायों में तनाव, गांव में पीएसी तैनात

उन्होंने कहा कि ये लोग इस मुद्दे के जरिए सत्ता पर काबिज होना चाहते हैं। इसके साथ ही कहा कि लोकसभा चुनाव सामने हैं जिसके चलते देश का माहौल खराब करने की कोशिशें की जा रही हैं।
ये भी पढ़ें : बड़ी खबर:चुनावी रंजिश में RLD कार्यकर्ताओं ने बीजेपी कार्यकर्ता के साथ की भयंकर मारपीट,देखें वीडियो

Hindi News / Saharanpur / अयोध्या विवाद पर देवबंदी उलेमा का बड़ा बयान, कहा बीजेपी नहीं चाहती मसला हल हो

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.