यह है मामला दरअसल, क्षत्रिय समाज फिल्म पद्मावत का विरोध कर रहा है और इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं दिखाई जाने की बात कही जा रही है। फिल्म के रिलीज होने के बाद करणी सेना और क्षत्रिय समाज के लोगों ने विजय सिनेमा में इस फिल्म के लगने का विरोध किया था और बड़ी संख्या में वहां लोग इकट्ठा भी हो गए थे। लेकिन, इससे पहले ही प्रशासन ने वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया था और लोगों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया था। इसके बाद क्षत्रिय महासभा ने सहारनपुर में शनिवार को इस फिल्म के विरोध में महापंचायत का ऐलान किया था। इसलिए कयास लगाया जा रह है कि क्षत्रिय महासभा और करणी सेना के पदाधिकारी और सदस्य बड़ी संख्या में इकट्ठा हो सकते हैं। इसके लिए दिल्ली रोड जीएनजी मॉल पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। गौरतलब है कि यहां दो दिन से पद्मावत फिल्म चल रही है और फिल्म को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं। जिन लोगों को महापंचायत के ऐलान की सूचना है वह आज इस फिल्म को देखने से बच रहे हैं और सुबह 11:00 बजे तक जीएनजी मॉल में इस फिल्म को देखने वालों की संख्या बेहद कम रही। इसके पीछे महापंचायत के अलार्म को कारण माना जा रहा है।
माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ होगी कार्रवाई एसपी सिटी प्रबल प्रताप सिंह का कहना है कि पुलिस फोर्स को CNG मोड़ पर लगा दिया गया है। शहर के अलग-अलग हिस्सों में भी पुलिस बल तैनात किया गया है और किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अगर कोई विरोध करता है तो उस को समझाने की कोशिश की जाएगी, लेकिन अगर कोई कानून को हाथ में लेने की कोशिश करता है तो फिर पुलिस उसके साथ सख्ती से निपटेगी।
गुरुवार को करणी सेना का अध्यक्ष हुआ था गिरफ्तार आपको बतादें कि पद्मावत फिल्म को लेकर चल रहे आंदोलन को देखते हुए कासना कोतवाली पुलिस ने करणी सेना के यूपी प्रेदश अध्यक्ष ठाकूर कर्ण सिंह को गुरुवार को ग्रेटर नोएडा के परी चौक से अरेस्ट किया था। एसपी देहात सुनीति सिंह ने बताया ने बताया था कि करणी सेना के यूपी के प्रदेशाध्यक्ष पर बस में तोड़फोड़ करने समेत कई संगीन धाराओं में मामले दर्ज किए गए हैं।