भीम आर्मी जिलाध्यक्ष की मां की तहरीर पर पुलिस ने राजपूत महासभा के शेर सिंह समेत चार के खिलाफ दर्ज की FIR
चैनल ऑफ एक्सपर्ट की राय के मुताबिक गोली लगने के बाद खून बहने और हेम्ब्रेज शौक से मौत हुई है। हम आपको एक्स-रे की वह तस्वीर दिखा रहे हैं जिसमें गोली साफ दिखाई दे रही है आप देख सकते हैं गर्दन के नीचे जो पॉइंट गोली के आकार का आपको दिखाई दे रहा है वही खोली है और गर्दन में फंसी हुई है इस अक्षर के आधार पर ही चैनल ऑफ एक्सपर्ट ने पोस्टमार्टम के दौरान इस गोली को संजय वालिया के शरीर से बाहर निकाला।बड़ी खबर: इस चुनाव में भाभी के सामने देवर ने किया नामांकन, अब मची अफरा-तफरी
तो देसी तमंचे से हुआ था फायर
भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष कमल वालिया के भाई संजय वालिया के शरीर से जो गोली निकली है वह 315 बोर की है। यह बोर सामान्यतः देशी तमंचों के लिए ही इस्तेमाल होता है। 315 बोर की गोली थ्री नॉट थ्री राइफल की गोली की तरह होती है। 315 बोर की गोली को राइफल में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
मृतक संजय के परिजन पोस्टमार्टम के लिए राजी नहीं हो रहे थे दोपहर को हुई इस घटना के बाद शाम हो गई शाम के बाद रात हो गई लेकिन परिजनों ने साफ कह दिया कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होगी तब तक वह पोस्टमार्टम नहीं होने देंगे प्रशासन ने और पुलिस ने कई बार परिवार के लोगों से बात की और उन्हें समझाया कि जब तक पोस्टमार्टम नहीं होगा तब तक मुकदमे की जांच आगे नहीं बढ़ सकती और ऐसे में गिरफ्तारी नहीं हो सकती लेकिन यह लोग नहीं माने और अपनी बात पर अड़े रहे इसके बाद तड़के करीब 4:00 बजे मृतक के परिजनों को यह बात समझ आ गई और वह पोस्टमार्टम कराने के लिए राजी हो गए। जिलाधिकारी PK पांडे के मुताबिक रात में ही पोस्टमार्टम के लिए पैनल ऑफ एक्सपर्ट यानि डॉक्टरों का समूह चयनित किया गया और 3 डॉक्टरों के पैनल ने वीडियोग्राफी के साथ संजय के बॉडी का पोस्टमार्टम किया।