यह भी पढ़े: भरी आंखों के साथ ‘रावण’ से गले मिली मां अौर बोलीं- योगी नाथ को देखा तो यकीन हुआ खबर मिलते ही जेल पहुंचे समर्थक गुरुवार को भीम आर्मी प्रमुख चंद्रशेखर की रिहाई की खबर मिलते ही समर्थक जेल पर जुटने लगे थे। देर रात तक हजारों समर्थकों की भीड़ से हाईवे जाम हो गया था। बाद में पुलिस ने समर्थकों को रिमाउंट डिपोट के मैदान में इकट्ठा किया। वे वहां ढोल-नगाड़ों के साथ झूमते-नाचते रहे। देर रात 2.30 बजे जब चंद्रशेखर की रिहाई की गई तो बड़ी संख्या में समर्थक सड़क पर आ गए। सहारनपुर जिला जेल से छुटमलपुर तक समर्थकों की लाइन नहीं टूटी।
यह भी पढ़े: जेल से बाहर आते ही चंद्रशेखर का ऐलान, देश में कहीं भी बहुजन पर अन्याय होगा तो हम चुप नहीं रहेंगे कई गाड़ियों में भरकरी पहुंचे जेल चंद्रशेखर के समर्थक कार, ट्रैक्टर-ट्रॉली समेत अन्य वाहनों में भरकर सहारनपुर जिला जेल पहुंचे थे। जब सहारनपुर पुलिस चंद्रशेखर को लेकर उसके घर के लिए रवाना हुई तो पुलिस की जीप के पीछे समर्थकों का लंबा काफिला जुड़ गया। यह लाइन सहारनपुर से छुटमलपुर तक बनी रही। समर्थकों में उत्तर प्रदेश के अलावा उत्तराखंड, राजस्थान, हरियाणा समेत अलग-अलग राज्यों से युवा पहुंचे थे।
यह भी पढ़ें