यह भी पढ़ें
नेताजी जयंती पर विशेष: मुगलकालीन कंपनी बाग का नाम आज से हुआ ”सुभाष चंद्र गार्डन”
इस बैठक में मुख्य रूप से इन सभी त्याैहारों पर कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए। निर्देश दिया गया कि, उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस व राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर सभी लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। यह भी आह्वान किया गया कि, गणतंत्र दिवस पर जिले में अमन व शांति बनी रहे।किसी भी दशा में कानून प्रभावित नहीं हाेनी चाहिए। उपजिलाधिकारियों एवं क्षेत्राधिकारियों को भी अपने-अपने क्षेत्रों मे कानून एवं शांति व्यवस्था हर हाल में बनाए रखने के निर्देश दिए गए। इस बैठक में नागरिकता संशोधन अधिनियम 2019 का मुद्दा भी उठा। जिलाधिकारी ने कहा कि, इस संबंध में जाे भी भ्रम और गलतफहमियां रही हैं उन्हे अब अब खत्म कर दें। मदरसा संचालकाें ने हम भी चाहते हैं अमन और शांति इस मौके पर प्रमुख मदरसा संचालकों ने कहा कि वे जिला प्रशासन के साथ हैं। उनका भी फर्ज बनता है कि जिले में अमन शांति बनी रहे। मदरसा संचालकों ने कहा कि मुल्क के सबसे बड़े त्याैहार 26 जनवरी में बढ चढकर हिस्सा लिया जाएगा। इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार पी, अपरजिलाधिकारी प्रशासन एसबी सिंह, अपरजिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व विनोद कुमार और सभी उपजिलाधिकारी माैजूद रहे। इनके अलावा माैलाना वासिफ देवबन्द, फरमान इलाही देवबन्द, माैलाना अरशद मदरसा बुस्तनुल उलूम मवीकलां सहारनपुर, शाहिद जुबैरी, जामा मस्जिद के प्रबंधक मौलवी फरीद, अब्दुल सलीम अंसारी देवबन्द, अबुताला जामिया इमाम अनवर शाह देवबन्द, माैलाना सगीर जामिया इमाम अनवर शाह देवबन्द, माैलाना सगीर जामिया इमाम अनवर शाह देवबन्द, फैसल मेंहदी ईदगाह कोम देवबन्द, अजीज अहमद जामीतुरक हुसैन अहमद अली मदनी देवबन्द, माैलाना मुर्तजा दारूल उलूम देवबन्द, माैलाना इबादुल्ला जामिया तुस शेख अल मदनी, माैलाना अनस मुतलबी ईदगाह देवबन्द, मुज्जमिल अली खानकाह देवबन्द, माैलाना अब्दुल खालिक दारूल उलूम देवबन्द, माैलाना रिजवान देवबन्द, अब्दुल माजिद दारूल उलूम अशरफया देवबन्द एवं मौलाना असफद अली प्रशासनिक अधिकारी दारूल उलूम ।