यह भी पढ़ें
सड़क पर बैठी वृद्धा बोली घर जाऊंगी तो बहू पीटेगी, लॉकडाउन में इस महिला की आपबीती सुन भर आई लाेगों की आखें
नगर के बीचोंबीच स्थित एक कन्या इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को देते हुए पूरे मामले की जांच की मांग की है। इसके साथ ही प्रिंसिपल ने जिला विद्यालय निरीक्षक को भी घटना के बारे में जानकारी देते हुए सूचित किया है। पुलिस को दी तहरीर में प्रिंसिपल ने पुलिस को बताया है कि शुक्रवार रात करीब 12:00 बजे छात्रा के मोबाइल नंबर से स्कूल के ऑनलाइन क्लास वाले ग्रुप में अश्लील वीडियो सेंड की गई।
यह भी पढ़ें
सारे कन्फ्यूजन दूर कीजिए, जानिए साेमवार काे क्या रहेगा बाजार खुलने का समय
प्रिंसिपल ने रात में ही इस वीडियो को डिलीट कराने के लिए तुरंत छात्रा के मोबाइल नंबर पर कॉल की तो उसका फोन स्विच ऑफ आया। इस तरह यह वीडियो ग्रुप से डिलीट नहीं हो सकी। पुलिस इस पूरे मामले की जानकारी में जुट गई है। प्राथमिक छानबीन में यह पता लगाया जाएगा कि जो नंबर छात्रा के नाम से ग्रुप में शामिल था उस मोबाइल फोन को छात्रा ही चला रही थी या उसके परिवार का कोई अन्य सदस्य चला रहा था। प्रिंसिपल का कहना है कि इस मामले में स्कूल की प्रतिष्ठा को लेकर स्कूल प्रशासन गंभीर है और कड़ी कार्रवाई की जाएगी। यह भी पढ़ें