scriptBreaking: काेराेना से फाइट को यूपी के सहारनपुर में Anti Corona Ambulance सेवा शुरु | Anti Corona Ambulance service started in UP Saharanpur | Patrika News
सहारनपुर

Breaking: काेराेना से फाइट को यूपी के सहारनपुर में Anti Corona Ambulance सेवा शुरु

Highlights

कोरोना जैसे लक्षण दिखाई देने पर तुरंत पहुंचेगी टीम
जिला अस्पताल में सीएमओ की मॉनेटरिंग हुआ गठन
isolation ward के बाद anti Corona ambulance

सहारनपुरMar 15, 2020 / 05:00 pm

shivmani tyagi

coronaambulance.jpg

anticoronaambulance

सहारनपुर/Saharanpur। नोवेल कोरोना वायरस काे लेकर पूरी दुनिया में सजगता बरती जा रही है। इसी कड़ी में सहारनपुर में भी कोरोना ( coronavirus ) के खतरे काे देखते हुए माेबाइल टीम का गठन किया गया है।isolation ward वार्ड बनाए जाने के बाद अब जिले में anti Corona ambulance सेवा शुरु की गई है।
यह भी पढ़ें

भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर ने किया ‘आजाद समाज पार्टी’ का ऐलान, बसपा नेता समेत कई दिग्गजों ने थामा पार्टी का दामन

अगर आपकाे भी लगता है कि आपके आस-पास किसी भी व्यक्ति में कोरोना जैसे काेई भी लक्षण हैं ताे आप इस सेवा का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए आप anti Corona ambulance के माेबाइल नंबर 9158 150 763 पर कॉल कर सकते हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी बीएस साेढी ने इसकी पुष्टि की है। चिकित्सकों की एक स्पेशल टीम इस एम्बुलेंस में चलेगी। जिलेभर में अगर कहीं से भी कोरोना जैसे लक्षण की बात सामने आती हैं ताे यह टीम तुरंत माैके पर पहुंचेगी। उन्हाेंने बताया कि कोरोना का सहारनपुर में अभी तक एक भी मरीज सामने नहीं आया है। अभी तक दाे संदिग्ध केस जरूर सामने आए थे लेकिन उनमें भी कोरोना की काेई पुष्टि नहीं हुई है। उन्हाेंने यह भी बताया कि, अभी तक कोरोना की काेई दवा ( वैक्सीन ) इजात नहीं हुई है ऐसे में एतियात ही कोरोना से फाइट करने का सबसे बड़ा हथियार है।
यह भी पढ़ें

राज्यपाल सत्यपाल मलिक बोले- धारा-370 हटने के बाद कश्मीर का विकास करना बेहद मुश्किल

कोरोना वायरस ( Corona virus ) के खिलाफ जाे लड़ाई चल रही है उसी के तहत जिला अस्पताल में एक माेबाइल टीम का गठन किया गया है। यह टीम पूरी तरह से एंटी काेरोना है। यदि चिकित्सकों की यह टीम कोरोना पीड़ित व्यक्ति का इलाज करती है ताे टीम काे सदस्यों पर कोरोना का काेई प्रभाव नहीं पड़ेगा। इस टीम काे पूरी तरह से हाइजेनिक मास्क और वर्दी दी गई है, जिस पर कोरोना का काेई असर नहीं हाेगा।
यह भी पढ़ें

मेरठ में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने इनामी बदमाश के पैर में मारी गोली, उसके दो साथी फरार

एतियात की कड़ी कड़ी में ही सभी सीएचसी और पीएचसी लाेगाें काे जागरूक किया जा रहा है। उन्हे बताया जा रहा है कि, कोरोना के खिलाफ सबसे बड़ी फाइट साफ-सफाई रखना है। हाथों काे समय-समय पर धाेते रहना है। यह भी बताया कि, कोरोना हवा में नहीं उड़ता है यह एक दूसरे से संपर्क या किसी वस्तु आदि काे छूने से ही एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में जा सकता है। इसलिए सार्वजनिक स्थलों पर हेंडल, एटीएम मशीन वाहनों की खिड़कियां आदि काे कम से कम छूने की सलाह दी जा रही है।

Hindi News / Saharanpur / Breaking: काेराेना से फाइट को यूपी के सहारनपुर में Anti Corona Ambulance सेवा शुरु

ट्रेंडिंग वीडियो