सहारनपुर

श्रावण मास में एेसे करेेंगें भाेलेनाथ की पूजा ताे हर इच्छा हाेगी पूरी

देवाें के देव महादेव काे खुश करने का महीना है श्रावण मास

सहारनपुरJul 30, 2018 / 09:19 am

shivmani tyagi

Monthly Shivratri dates for satna madhya pradesh

सहारनपुर।
श्रावण मास देवाें के देव महादेव का महीना है। एेसा माना जाता है कि इस माह जाे भी भक्त भगवान भाेलेनाथ की मन से अराधना करते हैं उनके सभी कष्ट दूर हाे जाते हैं आैर भाेलेनाथ उनकी सभी मनाेकामनाएँ पूरी करते हैं। हम आपकाे पूजा की कुछ एेसी विधि बता रहे हैं जिन्हे करने से आप भगवान आशुताेष काे प्रसन्न कर सकते हैं आैर आेघड़नाथ की आप पर कृपा भी बरस जाएगी। धार्मिक विद्धानाें के मुताबिक बाबा भाेलेनाथ एेसे महादेव हैं जिन्हे प्रसन्न करने के लिए खजाने खर्च करने की जरूरत नहीं, यही एेसे भगवान हैं जाे महज बेलपत्र आैर गंगाजल से ही प्रसन्न हाे जाते हैं। श्रावण माह में अगर पूरे मन के साथ महादेव की अराधना करते हुए शिवलिंग पर बेल पत्र चढ़ाते हैं आैर गंगाजल अर्पित करते हैं ताे भगवान भाेलेनाथ इतने ही में खुश हाे जाएंगे।
 

एेसे करेंगें भाेलेनाथ की पूजा मिलेंगा राेजगार

अगर आप बेराेजगार हैं ताे श्रावण मास आपके लिए किसी अवसर से कम नहीं है। श्रावण माह आपके लिए माैका है राेजगार पाने का। श्रावण मास के सोमवार काे शिवलिंग पर दूध और साबुत चावल चढ़ाने से राेजगार के अवसर खुलते हैं। एेसा करने से देवाे के देव महादेव की कृपा आप पर हाेगी आैर आपके राेजगार व नौकरी के रास्ते में जाे भी अड़चने आ रही हैं वह सभी दूर हाे जाएंगी आैर राेजगार रास्ते आपके लिए खुल जाएंगे। ध्यान रहे दूध चढ़ाते समय आेम नमः शिवायः मंत्र का जाप करतें रहे।
 

एेसे करेंगे पूजा ताे बरसेगा धन

यदि आप धन की इच्छा रख रहे हैं आैर ईमानदारी के रास्ते पर चलकर धन कमाना चाहते हैं ताे श्रावण मास में मर्यादापुरषाेत्तम भगवान श्री राम के परम भक्त हनुमान काे शहद अर्पित कर इस शहद काे देवाें के देव महादेव के शिवलिंग पर चढ़ाएँ। एेसा करने से धन की वर्षा हाेगी आैर आपके भाग्य का जाे धन किसी कारण आप तक नहीं पहुंच पा रहा है उसकी सारी अड़चने दूर हाें जाएंगी।
 

एेसे करेंगे पूजा ताे हाेगा भाग्याेदय

अगर आपकाे एेसा लगता है कि आपका भाग्य उदय नहीं हाे रहा है। आप निरंतर प्रयास आैर मेहनत के अनुरूप फल प्राप्त नहीं कर पा रहे हैं ताे श्रावण माह में भगवान शिवलिंग पर फलाें का रस चढ़ाएं। ध्यान रहे फलाें का रस खुद आपने अपने हाथाें से तैयार किया हाे। इसके लिए रस की बहुत अधिक मात्रा हाेनी आवश्यक नहीं है आप किसी भी एक या दाे फलाें का रस निकालकर शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं।

Hindi News / Saharanpur / श्रावण मास में एेसे करेेंगें भाेलेनाथ की पूजा ताे हर इच्छा हाेगी पूरी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.