यह भी पढ़ें
कोरोना के डर के बीच सहारनपुर में सामने आया ‘ग्लेंडर’ वायरस, पीड़ित घाेड़ी काे उतारा गया माैत के घाट
इसके बाद पीड़िता ने अपने पिता को पूरी कहानी बताई। बेटी की आपबीती सुनकर पिता अपनी बेटी को लेकर थाने पहुंचा और पुलिस को पूरी घटना बताते हुए आराेपियाें के खिलाफ कार्रवाई की मांग की । पुलिस ने पीड़िता के पिता की तहरीर पर झबीरण के ही रहने वाले दो सगे भाइयों प्रदुमन व बिल्लू के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने प्रद्युमन को गिरफ्तार भी कर लिया है। crime against crime यह भी पढ़ें