CAA protest यानी नागरिकता संशोधन बिल का अलग-अलग शहरों और राज्यों में विरोध हो रहा है और प्रदर्शन हिंसक हो रहे हैं। प्रदर्शन हिंसक ना हो इसके लिए सहारनपुर में अलग-अलग जगह ड्यूटी लगाई गई थी। इसी तरह से रामपुर मनिहारान में वाणिज्य कर विभाग के असिस्टेंट कमिश्नर उदय प्रताप सिंह को सेक्टर मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था। इनके साथ पीडब्ल्यूडी के जेई राकेश पंवार को सब सेक्टर मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी दी गई थी।
जब इनकी ड्यूटियां चेक की गई तो पता चला कि दोनों 2 दिन से नदारद हैं और अपनी ड्यूटी पर आए ही नहीं। इस लापरवाही पर रामपुर एसडीएम ने दोनों के निलंबन की संस्तुति जिलाधिकारी DM Saharanpur को दे दी है। अब जिला अधिकारी को इस लापरवाही पर दोनों के खिलाफ एक्शन लेना है। माना जा रहा है कि दोनों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही होना लगभग तय है।