यह भी पढ़ें
यूपी के इस जिले में गिर रहा कोरोना का ग्राफ, 114 लोगों की रिपोर्ट आई नेगेटिव
एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि नुकुड़ के रहने वाले मेहताब नाम के युवक काे नकुड़ पुलिस ने गिरफ्तार किया था। इस पर अवैध तमंचा रखने के आराेप थे। नकुड़ थाने से दाे पुलिसकर्मी इसे लेकर न्यायालय पहुंचे थे। आराेपी का पहला रिमांड था। इससे पहले कि पुलिस इसे न्यायालय के समक्ष पेश करती पुलिसकर्मियों का चकमा देकर आराेपी फरार हाे गया। प्राथमिक जांच में यह बात सामने आई है कि शातिराना ढंग से हथकड़ी से अपना हाथ निकाल लिया और भाग निकला। यह भी पढ़ें
Good News: 49.78 करोड़ रुपये के निवेश से हजारों लोगों की होगी बल्ले-बल्ले
एसपी सिटी ने बताया कि पूरे शहरी क्षेत्र में चेकिंग कराई जा रही है। कई टीमें लगाई गई हैं। आराेपी काे जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस पूरी घटना में प्रथम दृष्टया दाेषी मानते हुए पुलिसकर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है। उन्हाेंने यह भी बताया कि आराेपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सस्पेंड किए जाने की कार्यवाही चल रही है। आराेपी युवक किन हालातों में फरार हुआ और पुलिसकर्मियों की कितनी गलती रही इसकी भी जांच कराई जाएगी। यह भी पढ़ें