यह भी पढ़ें
हापुड़ रेपकांड में महज 50 दिन में आया फैसला, अदालत ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा
ग्रामीणाें ने आराेपी काे बाद में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिसका कहना है कि आराेपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घटना कुतुबशेर थाना क्षेत्र की है। यहां 15 साल की एक दिव्यांग लड़की किसी काम से घर से बाहर निकली थी। इसी दाैरान दूसरे संप्रदाय के एक युवक ने उसे पकड़ लिया और हवस का शिकार बनाने ( attempting to rape ) की काेशिश की। युवत की नीयत काे देखकर किशाेरी ने शाेर मचा दिया। शाेर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हाे गए। यह भी पढ़ें