ग्रामीणाें ने आराेपी काे बाद में पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिसका कहना है कि आराेपी युवक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। घटना कुतुबशेर थाना क्षेत्र की है। यहां 15 साल की एक दिव्यांग लड़की किसी काम से घर से बाहर निकली थी। इसी दाैरान दूसरे संप्रदाय के एक युवक ने उसे पकड़ लिया और हवस का शिकार बनाने ( attempting to rape ) की काेशिश की। युवत की नीयत काे देखकर किशाेरी ने शाेर मचा दिया। शाेर सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हाे गए।
इकट्ठा हुए ग्रामणाें ने युवक काे दबाेच लिया। घटना की जानकारी हाेने पर किशाेरी के परिजन भी माैके पर पहुंच गए। इस दाैरान जमकर हंगामा हुआ। बाद में ग्रामीणों ने आराेपी काे पुलिस के हवाले कर दिया। कुतुबशेर थाना प्रभारी विनाेद कुमार ने बताया कि आराेपी काे हिरासत में लिया गया है। तहरीर के आधार पर कार्रवाई की जा रही है।