यह भी पढ़ें
हाेली पर हुआ था हुड़दंग, अब सामने आया वीडियो ताे पुलिस ने 9 काे किया गिरफ्तार 6 की तलाश
घटना साेमवार देर रात की है। एसएसपी दिनेश कुमार के मुताबिक, सीओ प्रथम रजनीश उपाध्याय काे सूचना मिली थी कि सकलापुरी के पास एक सुनसान जगह पर कुछ लाेग माैजूद हैं जाे किसी बड़ी वारदात काे अंजाम देने की फिराक में हैं। इसी सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी अपनी टीम के साथ माैके पर पहुंचे और घेराबंदी कर ली। खुद काे घिरता हुए देख बदमशों ने पुलिस पर फयरिंग कर दी। यह भी पढ़ें
Saharanpur: घर में खींचकर युवती से दुष्कर्म, एक भाई गिरफ्तार दूसरा फरार
बदमाशों ने कई राउंड फायर किए और इस दाैरान गाेली लगने से एक उप निरीक्षक सुनील कुमार व एक सिपाही कुनाल मलिक घायल हाे गए। पुलिस की ओर से जवाबी फायरिंग में एक बदमाश काे गाेली लगी जाे माैके पर गिर पड़ा। इसके बाद दाेनाें पुलिसकर्मियों और गाेली लगने से घायल हाेकर गिरे बदमाश काे जिला अस्पताल लाया गया जहां घायल बदमाश काे चिकित्सकों ने मृत घाेषित कर दिया। यह भी पढ़ें
कोरोना के डर के बीच सहारनपुर में सामने आया ‘ग्लेंडर’ वायरस, पीड़ित घाेड़ी काे उतारा गया माैत के घाट
इस मुठभेड़ के दाैरान पुलिस क्षेत्राधिकारी रजनीश उपाध्याय और अभिसूचना विंग प्रभारी जर्रार हुसैन काे भी गाेली लगी लेकिन दाेनाें ने बुलेट प्रुफ जैकेट पहन रखी थी इसलिए इन्हे चाेट नहीं आई। घायल दाेनाें पुलिसकर्मियों काे एक्सपर्ट डॉक्टर की निगरानी में रखा गया है। दाेनाें का उपचार चल रहा है। उधर माैके पर कांबिग की जा रही है। पुलिस काे आशंका है कि आबाद के साथ इसके साथी भी जाे माैके से फरार हाे गए हैं। फरार साथियों की तलाश में कांबिग की जा रही है। जानिए काैन था आबाद आबाद पुत्र लकमीरा फतेहपुर थाना क्षेत्र के गांव दताैली मुगल का रहने वाला बताया जा रहा है। करीब दस साल से यह फरार चल रहा था। पुलिस की प्राथमिक पड़ताल में यह बात सामने आई है इस पर हत्या जैसी संगीन वारदातों के करीब 11 मुकदमें चल रहे थे। अब यह सहारनपुर में किसी बड़ी वारदात काे अंजाम देने के फिराक में था।
साेमवार देर रात सकलापुरी राेड पर हुई पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ में गाेली लगने से आबाद मारा गया। एसएसपी ने रात में ही आबाद के परिजनों काे घटना की सूचना देने के निर्देश अधीनस्थों काे दिए।