सहारनपुर ( Saharanpur ) काष्ठ नगरी सहारनपुर की सड़कों पर होने वाली हर हलचल अब कैमरे की नजर में रहेगी। यह उत्तर प्रदेश का पहला ऐसा जिला बनने जा रहा है जहां 950 कैमरे ( CCTV camera ) शहरभर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे और भीड़भाड़ वाले इलाकों से लेकर मुख्य चौराहों और कोचिंग सेंटर में गर्ल्स कॉलेज के आसपास होनी वाली हर गतिविधि को रिकॉर्ड किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
नए साल पर रखें अपने दिल का ख्याल, सर्दी बढ़ते ही बढ़ जाती हैं हार्ट अटैक की घटनाएं
सहारनपुर ( Smart City ) के मेयर संजीव वालिया ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि एक जापानी कंपनी को टेंडर दिया गया है और शहर के व्यस्त बाजारों से लेकर स्ट्रीट फूड वाले एरिया साफ सफाई वाले एरिया से लेकर कोचिंग सेंटर और गर्ल्स कॉलेज के आसपास के सभी एरिया को सीसीटीवी कैमरा की निगरानी में रखा जाएगा । उन सभी रास्तों पर कैमरे लगाए जाएंगे जहां अक्सर जाम लगता है और उन पॉइंट को भी कवर किया जाएगा जहां हमेशा भीड़भाड़ रहती है। इस प्रोजेक्ट में करीब 83 करोड रुपए खर्च होने का अनुमान है शहरभर में हाई रेज्यूलशन वाले 950 कैमरे लगाए जाएंगे। यह भी पढ़ें