यह भी पढ़ें
तहसील की राजस्व हवालात में शराब पीने के बाद बंदियों में मारपीट, चीख-पुकार सुनकर पहुंचे पुलिसकर्मी और…
पुलिस ने छापेमारी के दौरान 9 महिलाओं को अवैध शराब बनाने के आरोप में हिरासत में लिया है। बरामद शराब का सैंपल लेते हुए पुलिस ने बाकि शराब को नष्ट करा दिया। पुलिस की छापामारी से शराब माफियाओं में हडक़ंप मचा हुआ है। प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक आरोपित महिलाओं के संदर्भ में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी की जा रही है। वहीं, सीओ अजय शर्मा ने बताया कि शराब माफियाओं के खिलाफ छापामारी का अभियान आगे भी जारी रहेगा। यह भी पढ़ें : एसपी अजय पाल शर्मा ने लोगों को दी राहत, अब कैश लाने- ले जाने में पुलिस इस तरह करेगी मदद बता दें कि नगर क्षेत्र में कच्ची शराब का धंधा लम्बे समय से फल फूल रहा है। आलम यह है कि जहरीली शराब के धंधे में पुरुषों के साथ-साथ भारी संख्या में ग्रामीण महिलाएं भी शामिल हैं। क्षेत्र के कुछ गांव तो ऐसे हैं जो मिनी डिस्ट्रलरी के नाम से मशहूर हो चुके हैं। करीब तीन माह पहले देवबंद क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से करीब तीस लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी जबकि वर्ष 2012 में भी कच्ची शराब देवबंद तहसील क्षेत्र के कई गांवों में मौत का तांडव मचा चुकी है।