पुलिस के इस एक्शन से जरायम की दुनिया के बादशाहाें के पैराें तले से भी जमीन खिसकने लगी है। जरायम की दुनिया के गलियाराें में दहशत फैल गई है। पुलिस सूत्राें के अनुसार Muzaffarnagar में हुई मुठभेड़ में पुलिस ने राेहति उर्फ सांडू और इसके एक साथी काे ताे माैके पर ही ढेर कर दिया था लेकिन इसके दाे साथी मंसूरपुर निवासी अमित और हिंसार का रहने वाला रविंद्र कालिया फरार हाे गए थे।
पुलिस इनकी तलाश कर रही थी। इनकी तलाश में आस-पास के सभी रास्ते सील कर दिए गए थे। आशंका जताई जा रही थी कि फरार हुए दाेनाें बदमाश आस-पास के जंगलाें में भी छिपे हाे सकते हैं। पुलिस काे भराेसा था कि कुछ घंटाें बाद यह जंगल से निकलकर इस क्षेत्र से भागने का प्रयास करेंगे और इसी उम्मीद के साथ पुलिस ने अपनी चेकिंग जारी रखी।
ADG Prashant Kumar के अनुसार दाेपहर के समय दाैराला में चेकिंग कर रही पुलिस टीम के साथ भाग रहे बदमाशाें की मुठभेड़ हुई और दाेनाें ओर से चली गाेलियाें के बाद 50-50 हजार के इनामी अमित और रविंद्र काे भी गाेली लगी। दाेनाें गाेली लगने से घायल हाे गए। इस दाैरान सरधना राेड गाेलियाें की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। पुलिस ने पब्लिक रिस्क देखते हुए सड़क पर वाहन रुकवा दिए।
दाेनाें घायलाें काे अस्पताल ले जाया गया जहां इन्हे मृत घाेषित कर दिया है। 12 घंटे से भी कम समय में जिस तरह से यूपी पुलिस ने मुठभेड़ में चार बदमाशाें काे ढेर करते हुए दिलेरी दिखाई है उससे जरायम की दुनिया के गलियाराें में दहशत फैल गई है। अब कुख्यात बदमाश यूपी से भागने की फिराक में हैं।
यूपी पुलिस ने लिया अपने साथी का बदला, दराेगा की हत्या करने वाले ‘सांडू’ काे उसके साथी समेत किया ढेर मुजफ्फरनगर में हुई मुठभेड़ के बाद दाेनाें ने लूट ली थी स्काेर्पियाे
मुजफ्फरनगर में हुई मुठभेड़ से भागे दाेनाें बदमाश अमित उर्फ शेरु व रविंद्र कालिया इतने शातिर बदमाश थे कि इन्हाेंने मुठभेड़ के कुछ ही देर बाद एक स्काेर्पियाे Mahindra scorpio लूट ली थी। इसी स्काेर्पियाे से दाेनाें भाग रहे थे। पुलिस ने मुठभेड़ के बाद इनसे लूटी हुई स्काेर्पियाे और दाे पिस्टल भी बरामद हाेने की बात बात पुलिस ने कही है।