सहारनपुर

कैराना विधायक नाहिद हसन भगोड़ा घाेषित, पुलिस ने कराई मुनादी

Highlights

शामली पुलिस ने शुरु की कुर्की कार्यवाही
न्यायालय से धारा 82 की अनुमति मिली
कैराना विधायक के घर चस्पा हाेगा नाेटिस

सहारनपुरOct 06, 2019 / 08:12 pm

shivmani tyagi

सपा विधायक

सहारनपुर/शामली। कैराना से विधायक नाहिद हसन (Nahid hasan kairana) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। न्यायालय से कुर्की का नाेटिस पारित होने के बाद तीन अलग-अलग मुकदमों में फरार चल रहे नाहिद हसन को शामली पुलिस (Shamli police) ने भगोड़ा घोषित कर दिया गया है। इतना ही नहीं, पुलिस ने मुनादी कराते हुए विधायक के आवास पर नाेटिस भी चस्पा कर दिया।
शामली एसपी अजय कुमार (SP Ajay Kumar) ने पुष्टि करते हुए बताया है कि न्यायालय (Court) से विधायक नाहिद हसन के खिलाफ धारा 82 यानी कुर्की की कार्यवाही के आदेश मिल गए हैं। न्यायालय से मिले आदेशों के बाद अब नाहिद हसन की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी, उन्हें भगोड़ा भी घोषित कर दिया है।
नाहिद के पास अब अंतिम मौका
कैराना विधायक नाहिद हसन के पास अब अंतिम मौका बचा है। न्यायालय से धारा 82 की कार्रवाई के बाद पुलिस उनके खिलाफ धारा 83 की कार्रवाई के लिए अपील करेगी। अगर धारा 83 की कार्यवाही से पहले नाहिद न्यायालय के समक्ष पेश हो जाते हैं तो उनकी मुश्किलें कम हो सकती हैं वरना तो पुलिस न्यायालय से आदेश मिलने के बाद नाहिद हसन के घर की कुर्की भी कर सकती है।

जानिए क्या होती है धारा 82
धारा 82 एक तरह का नोटिस होता है। न्यायालय से 82 का नोटिस मिल जाने के बाद पुलिस नाहिद हसन के आवास पर कुर्की का नोटिस चस्पा करेगी। सामान्य मामलों में 82 का नोटिस जारी होने के एक महीने तक का समय मिलता है और इस अवधि में न्यायालय के समक्ष आरोपी किसी भी दिन पेश हो सकता है। धारा 82 की कार्यवाही एक तरह का नोटिस होता है कि आरोपी या तो सरेंडर कर दें वरना उनके खिलाफ कुर्की की कार्रवाई की जाएगी। धारा 82 के नोटिस की समय अवधि पूरी हो जाने के बाद पुलिस न्यायालय में धारा 83 यानी कुर्की के लिए अपील करती है। न्यायालय से 83 के आदेश मिल जाते हैं तो फिर कुर्की की कार्रवाई की जाती है।
जानिए पूरा मामला

घटना 9 सितंबर की है विधायक नाहिद हसन अपनी कार से जा रहे थे। इसी दौरान एसडीएम कैराना डॉक्टर अमित पाल शर्मा व तत्कालीन पुलिस क्षेत्राधिकारी से उनकी नोकझोंक हो गई थी। इस नोकझोंक का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था। इसी मामले में शामली पुलिस ने कैराना विधायक नाहिद हसन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के विरोध में नाहिद की मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन ने शामली में धरने की चेतावनी दे दी थी और उसके बाद यह मामला गरमा गया था।
मामला गर्माने के बाद भारतीय किसान यूनियन के मुखिया नरेश टिकैत ने इस मामले में 5 दिन का समय नाहिद हसन को दिला दिया था लेकिन 5 दिन पूरे होने के बाद भी जब नाहिद हसन ने इस मामले में कुछ नहीं किया तो पुलिस ने उनके खिलाफ अपना जाल बिछाना शुरू कर दिया। अब कैराना विधायक की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं उनके खिलाफ धारा 82 की कार्रवाई हो चुकी है शामली एसपी का कहना है कि नाहिद हसन की गिरफ्तारी के लिए 11 टीमें बनाई गई हैं।
UP News से जुड़ी Hindi News के अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें Uttar Pradesh Facebook पर Like करें, Follow करें Twitter पर ..

Hindi News / Saharanpur / कैराना विधायक नाहिद हसन भगोड़ा घाेषित, पुलिस ने कराई मुनादी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.