सागर

Video: मर्चुरी में रखे शव को खा रहे थे कीड़े, जिम्मेदारों ने दिया डीप फ्रीजर को दोष

तीन दिन पहले पुलिस ने मर्चुरी में रखवाई थी अज्ञात युवक की लाश

सागरApr 04, 2023 / 08:48 pm

sachendra tiwari

Worms were eating the dead body kept in mercury, the responsible blamed the deep freezer

बीना. सिविल अस्पताल में संवेदनहीनता का मामला सामने आया है। मर्चुरी में रखे अज्ञात युवक के शव को कीड़े खा रहे थे और जिम्मेदार अनजान बने रहे। मंगलवार को पीएम के लिए मर्चुरी के दरवाजे खोलते ही अंदर का दृश्य देख कर कर्मचारियों के रोंगटे खड़े हो गए। शव को हजारों कीड़े खा रहे थे। पुलिस ने आनन-फानन में पोस्टमार्टम की औपचारिकता कराकर शाम को शव को दफना दिया। वहीं, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने डीप फ्रीजर खराब होने का हवाला देकर अपना पल्ला झाड़ लिया। दरअसल एक अपे्रल की रात में पुलिस को सूचना मिली थी कि हींगटी रोड के बाजू में खेत में अज्ञात युवक का शव पड़ा हुआ है। रात करीब तीन बजे पुलिस ने मर्ग पंचनामा कार्रवाई के बाद शव पीएम के लिए मर्चुरी में रखवा दिया। डीप फ्रीजर में शव रखते समय पुलिस और सफाई कर्मचारियों ने बड़ी लापरवाही बरती। बंद फ्रीजर में शव रखकर दो दिन तक किसी ने ध्यान नहीं दिया। मंगलवार को जब पीएम के लिए शव डीप फ्रीजर से बाहर निकाला गया, तो कर्मचारी वह दृश्य देखकर दंग रह गए। सड़ी-गली लाशों का पीएम करने वाले सफाई कर्मचारी भी मर्चुरी से उसे बाहर निकालने में सहम गए, क्योंकि पूरे शव पर कीड़ों की परत जम चुकी थी। बड़ी मुश्किल से एक सफाई कर्मचारी ने हिम्मत जुटाकर डॉ. आलोक यादव के साथ पीएम कराया। नगर पालिका के सफाई कर्मचारियों की मदद से पुलिस ने शाम को शव श्मशान घाट में दफना दिया।
अस्पताल परिसर में फैली बदबू
पीएम के लिए शव डीप फ्रीजर से बाहर निकालते ही अस्पताल परिसर में बदबू फैल गई। स्थिति यह थी कि मर्चुरी से करीब 100 मीटर की दूरी से भी लोग निकल नहीं पा रहे थे, कई लोगों को तो उल्टी भी हो गई।
डीप फ्रीजर था खराब
शव डीप फ्रीजर में ही रखा गया था, लेकिन फ्रीजर खराब होने से शव की यह स्थिति हुई है। फ्रीजर खराब है इसकी जानकारी किसी को नहीं थी।
कमल निगवाल, थाना प्रभारी, बीना
मुझे आज ही पता चला
पुलिस पीएम कराने मेरे पास आई थी और उनसे कहा था कि मृतक की उम्र 30 साल है, कोशिश करो की उसकी शिनाख्त हो जाए। शव डीप फ्रीजर में रखा है, इसलिए वह खराब नहीं होगा, लेकिन बाद में मुझे बताया गया कि फ्रीजर 15 दिन से खराब है, इसके चलते मंगलवार को पीएम कर दिया गया है। शव रखते समय देखना चाहिए था कि डीप फ्रीजर बंद है या चालू।
डॉ. संजीव अग्रवाल, प्रभारी, सिविल अस्पताल, बीना

Hindi News / Sagar / Video: मर्चुरी में रखे शव को खा रहे थे कीड़े, जिम्मेदारों ने दिया डीप फ्रीजर को दोष

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.