सागर

हाइटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने काम हुआ शुरू

बीना. खिमलासा रोड पर बन रहे ओवरब्रिज के बीच में बस स्टैंड के सामने निकली हाइटेंशन लाइन नीची होने के कारण एक पिलर का काम रुका हुआ है और इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए ट्रांसमिशन कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। रोड के बाजू में एक नया टॉवर खड़ा किया जा रहा है।

सागरOct 14, 2024 / 05:56 pm

Pramod Gour

बीना. टॉवर बनाने का काम करते हुए कर्मचारी।

ब्रिज के एक पिलर का रुका है कार्य
बीना. खिमलासा रोड पर बन रहे ओवरब्रिज के बीच में बस स्टैंड के सामने निकली हाइटेंशन लाइन नीची होने के कारण एक पिलर का काम रुका हुआ है और इसकी ऊंचाई बढ़ाने के लिए ट्रांसमिशन कंपनी ने काम शुरू कर दिया है। रोड के बाजू में एक नया टॉवर खड़ा किया जा रहा है।
कंपनी ने टॉवर खड़ा करने फाउंडेशन का कार्य शुरू कर दिया है और कुछ दिनों में ही टॉवर तैयार हो जाएगा, जिससे तार की ऊंचाई बढ़ जाएगी। तार की ऊंचाई बढ़ते ही इसके नीचे पिलर खड़ा करने का काम शुरू हो जाएगा। पीडब्ल्यूडी ब्रिज विभाग के क्षेत्र में आने वाले एक पिलर को छोड़कर शेष पिलर खड़े हो चुके हैं और आगे का कार्य भी चल रहा है। रेलवे क्षेत्र में गेट के दोनों ओर बनने वाले पिलर का कार्य अभी शुरू नहीं हो पाया है। टॉवर खड़ा करने का काम कर रहे कर्मचारियों ने बताया कि कुछ दिनों में ही यह कार्य पूरा कर लाइन की ऊंचाई बढ़ा दी जाएगी। वहीं, आगासौद रोड पर बन रहे ओवरब्रिज का कार्य भी गेट के दूसरी शुरू नहीं हो पा रहा है, क्योंकि एक किसान ने जमीन देने से मना कर दिया है। इसके लिए अब शासन जल्द ही जमीन का अनिवार्य अधिग्रहण करने की तैयारी में है और नियमानुसार किसान को मुआवजा दिया जाएगा।

Hindi News / Sagar / हाइटेंशन लाइन की ऊंचाई बढ़ाने काम हुआ शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.