scriptदेवल में जल्द शुरू होगा हाइटेक गोशाला का कार्य, होगी आत्मनिर्भर, गैस व खाद होगा तैयार-मंत्री | Patrika News
सागर

देवल में जल्द शुरू होगा हाइटेक गोशाला का कार्य, होगी आत्मनिर्भर, गैस व खाद होगा तैयार-मंत्री

राजस्व और वन विभाग की 4000 एकड़ में होना है निर्माण, ग्रामीणों को मिलेगा रोजगार

सागरJan 13, 2025 / 12:12 pm

sachendra tiwari

Hi-tech cow shed work will start soon in Deval, it will be self-sufficient, gas and fertilizer will be ready

निरीक्षण के दौरान अधिकारी और ग्रामीणों ने चर्चा करते हुए मंत्री

बीना. ग्राम देवल में करीब 4000 एकड़ में बनने वाली हाइटेक गोशाला का निर्माण कार्य एक माह शुरू हो सकता है, इसकी तैयारियों का जायजा लेने के लिए रविवार की दोपहर पशुपालन राज्य मंत्री लखन पटेल मौके पर पहुंचे। उन्होंने अधिकारियों से पूरी जानकारी ली और ग्रामीणों से भी चर्चा की।
ग्रामीणों को उन्होंने गोशाला की रुपरेखा बताई और इसके लाभ बताए। साथ ही गोशाला से रोजगार उपलब्ध होने की भी बात कही। इस जमीन पर जिन लोगों के पट्टे हैं उस हिस्से को छोड़ा जाएगा। 178 हेक्टेयर राजस्व की जमीन पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण होगा और अंदर अलग-अलग शेडों का निर्माण किया जाएगा, पानी की व्यवस्था होगी। साथ ही वन विभाग की करीब 1400 हेक्टेयर जमीन में गोवंश को घास, विचरण की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि गोशाला का कार्य एक माह में शुरू हो सकता है, इसके लिए बजट मिल चुका है, जिसमें करीब पंद्रह हजार गोवंश रखने की क्षमता होगी। यह हाइटेक गोशाला आत्मनिर्भर होगी, क्योंकि इसमें गोबर गैस बनेगी और नई तकनीक से खाद बनेगा। आठ दिन में खाद तैयार होगी, जिसमें नाइट्रोजन, फास्फोरस, पोटाश पर्याप्त मात्रा में होगा और यूरिया, डीएपी का अच्छा विकल्प साबित होगा। यहां सौर संयंत्र भी लगाया जाएगा। गोशाला बनने से किसानों की समस्या हल होगी और सड़क पर घूमने वाले गोवंश को सुरक्षित जगह मिलेगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश में 12 हाइटेक गोशाला बननी है और शुरुआत में करीब पांच का कार्य जल्द शुरू होगा। इस अवसर पर विधायक निर्मला सप्रे, जनपद अध्यक्ष ऊषा राय, उपाध्यक्ष अमरप्रताप सिंह, एसडीएम देवेन्द्र प्रताप सिंह, जनपद पंचायत सीइओ राजेश पटेरिया आदि उपस्थित थे।
नस्ल सुधारने का किया जाएगा प्रयास
मंत्री ने बताया कि गोशाला में नस्ल सुधारने का भी प्रयास किया जाएगा, क्योंकि नस्ल में सुधार होने पर लोग भी गायों को पालना शुरू करेंगे। यदि अच्छी नस्ल की गाय होंगी, तो सड़कों पर नहीं घूमेंगी। गोशाला बनाना व्यवस्था है, समस्या का निदान नहीं है, इसके लिए लोगों को जागरूक होना पड़ेगा।
गोचर भूमि से हटेगा कब्जा
उन्होंने बताया कि गोचर भूमि से कब्जा हटाने के लिए मुख्यमंत्री ने सख्त निर्देश दिए हैं और जल्द ही सभी गोचर भूमि कब्जा से मुक्त कराई जाएगी। गोचर जमीन न होना भी सड़क पर गोवंश के घूमने का बड़ा कारण है।

Hindi News / Sagar / देवल में जल्द शुरू होगा हाइटेक गोशाला का कार्य, होगी आत्मनिर्भर, गैस व खाद होगा तैयार-मंत्री

ट्रेंडिंग वीडियो