सागर

थाना प्रभारी ने युवक को लगाई चपत, तो नाराज ग्रामीण ने जड़ दिया थप्पड़

टीकमगढ़/ बड़ागांव धसान. सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने पहुंची बड़ागांव धसान थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। थाना प्रभारी ने एक युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया तो पहले तो युवक ने थाना प्रभारी पर पलटवार किया, लेकिन वह उन तक नहीं […]

सागरNov 18, 2024 / 08:47 pm

प्रवेंद्र तोमर

  • ग्रामीणों को समझाइश के दौरान हुई घटना, एसपी ने एसडीओपी को सौंपी जांच
टीकमगढ़/ बड़ागांव धसान. सड़क दुर्घटना में मौत के बाद ग्रामीणों द्वारा लगाए गए जाम को खुलवाने पहुंची बड़ागांव धसान थाना प्रभारी अनुमेहा गुप्ता और ग्रामीणों के बीच विवाद हो गया। थाना प्रभारी ने एक युवक को थप्पड़ रसीद कर दिया तो पहले तो युवक ने थाना प्रभारी पर पलटवार किया, लेकिन वह उन तक नहीं पहुंच सका। इस बीच किसी दूसरे ने आगे बढ़कर थाना प्रभारी को जोरदार थप्पड़ मार दिया। ऐसे में मौके पर तनाव फैल गया। अधिकारियों की समझाइश के बाद मामला शांत हुआ। किसान की मौत के मामले में पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। थप्पड़ मारने वाले पर कार्रवाई को लेकर अभी तक पुलिस कुछ भी कहने से बच रही है।
पुलिस के सीमा विवाद से नाराज थे ग्रामीण
बीती रात ग्राम दरगुवां में सड़क हादसे में गांव के घुरका लोधी 55 वर्ष की मौत हो गई। घुरका के पुत्र संतोष ने बताया कि उसके पिता रविवार की रात खेत पर जा रहे थे। उसी समय किसी वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। परिजनों को सुबह 6 बजे इसकी सूचना मिली तो वह मौके पर पहुंचे। सभी शिकायत करने बड़ागांव थाना पहुंचे। यहां पर मौजूद पुलिस ने यह कह परिजनों को वापस कर दिया कि वह पहले पता लगाएं कि दरगुवां गांव बड़ागांव धसान थाने में आता है या बुड़ेरा थाने में। परिजन पुलिस को बता रहे थे कि उनका गांव दरगुवां बड़ागांव थाने में ही आता है, लेकिन वह नहीं माने।
लगा दिया जाम
पुलिस की इस लापरवाही से परेशान परिजनों ने ग्रामीणों के साथ बड़ागांव धसान और खरगापुर हाईवे पर जाम लगा दिया। इस दौरान लोगों ने जमकर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की। जाम की सूचना पर प्रभारी अनुमेहा गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंची और परिजनों से बात कर उन्हें समझा रही थीं, लेकिन कुछ लोग मौके पर ही एफआइआर दर्ज करने की मांग पर अड़े रहे।
समझाइश के दौरान जड़ दिया थप्पड़
अनुमेहा गुप्ता यहां पर परिजनों को समझाइश दे रही थीं तभी एक युवक ने अनुमेहा गुप्ता को कुछ बताना चाहा तो उन्होंने उसका हाथ झटक कर उसे थप्पड़ जड़ दिया। इस पर युवक भी पलटवार के लिए आगे बढ़ा, लेकिन मौके पर मौजूद महिलाओं ने उसे रोका। इतने में थाना प्रभारी के बाजू में खड़े एक अन्य युवक ने उन्हें थप्पड़ रसीद कर दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
कहते हैं अधिकारी
इस पूरे मामले की जांच के लिए एसडीओपी को निर्देश दिए गए हैं। वीडियो एवं अन्य साक्ष्य के आधार पर पूरी घटना की जांच कर आगे की कार्रवाई कर प्रकरण दर्ज किया जाएगा।
  • मनोहर सिंह मंडलोई, पुलिस अधीक्षक, टीकमगढ़।
कैप्शन: टीकमगढ़। युवक को थप्पड़ मारती टीआई गुप्ता।
कैप्शन: टीकमगढ़। टीआई पर पलटवार करता ग्रामीण।

Hindi News / Sagar / थाना प्रभारी ने युवक को लगाई चपत, तो नाराज ग्रामीण ने जड़ दिया थप्पड़

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.