सागर

दो किलो सोने के जेवर पहनकर आई दुल्हन तो देखते रह गए लोग

टीकमगढ़ / निवाड़ी. यूपी के झांसी जिले के मैरी गांव में हुई एक शादी की चर्चा जगह-जगह हो रही है। इसमें दुल्हन द्वारा पहने गए गहनों को लेकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ लोग इस फोटो को साझा कर सोने के आभूषण पहनने के लिए विख्यात फिल्मी गायक बप्पी लहरी […]

सागरDec 06, 2024 / 08:31 pm

प्रवेंद्र तोमर

  • सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे फोटो, शाही शादी की जगह-जगह हो रही चर्चा
टीकमगढ़ / निवाड़ी. यूपी के झांसी जिले के मैरी गांव में हुई एक शादी की चर्चा जगह-जगह हो रही है। इसमें दुल्हन द्वारा पहने गए गहनों को लेकर उसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। कुछ लोग इस फोटो को साझा कर सोने के आभूषण पहनने के लिए विख्यात फिल्मी गायक बप्पी लहरी को पीछे छोड़ने की बात कह रहे हैं तो कुछ लोग इस शादी के खर्च का अंदाजा लगा रहे हैं।
दरअसल बुधवार को ग्राम मैरी के प्रधान अशोक यादव के भतीजे अ​भिषेक यादव की शादी हुई। राजनीति में सक्रिय यह परिवार मुख्य रूप से प्रॉपर्टी के काम से जुड़ा हुआ है। ऐसे में इन्होंने बड़े ही तामझाम से यह विवाह किया। अ​भिषेक का विवाह ग्राम पार्लर निवासी राजबहादुर यादव की पुत्री पूजा के साथ हुआ। यह परिवार भी संपन्न होने पर पूजा के भाई ने जहां अपनी बहन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर मंगाया था तो यहां पर किए इंतजाम भी खास थे। इस विवाह की सबसे खास बात यह थी कि दुल्हन पूजा को लगभग दो​ किलो सोने के आभूषण चढ़ाए गए थे। जब पूजा यह आभूषण पहन कर स्टेज पर आई तो लोग उसे देखते ही रह गए। इस शादी में सपा से आजमगढ़ सांसद धर्मेंद्र यादव, उत्तर प्रदेश के राज्य मंत्री श्याम बिहारी गुप्ता, पूर्व राज्यसभा सांसद चंद्रपाल यादव, गरौठा के पूर्व विधायक दीप नारायण सिंह यादव के साथ ही बुंदेलखंड के कई नेता और अ​धिकारी शामिल हुए। इस विवाह की सभी व्यवस्थाओं की हर कहीं चर्चा होती दिखाई दे रही है।

Hindi News / Sagar / दो किलो सोने के जेवर पहनकर आई दुल्हन तो देखते रह गए लोग

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.