सागर

हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित कर सकारात्मक दिशा दिखानी चाहिए-राणा

बीना कप का हुआ शुभारंभ, प्रदेश सहित दूसरे राज्यों की टीमें हुईं शामिल

सागरDec 25, 2024 / 12:37 pm

sachendra tiwari

टूर्नामेंट का शुभारंभ करते हुए

बीना. बस स्टैंड के सामने स्व. राकेश सिरोठिया की स्मृति में बीना कप का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट के शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथि फिल्म अभिनेता आशुतोष राणा रहे। कार्यक्रम में सांसद लता वानखेड़े, भाजपा नेता अभिषेक भार्गव, विधायक निर्मला सप्रे भी मौजूद रहीं। जिन्होंने टूर्नामेंट की शुरुआत की। इस दौरान आशुतोष राणा ने कहा कि क्रिकेट के प्रति मेरी दीवानगी हमेशा रही है और मैं इस टूर्नामेंट का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं। हमें हमेशा अपने युवाओं को प्रोत्साहित करना चाहिए और खेलों के माध्यम से उन्हें एक सकारात्मक दिशा दिखानी चाहिए। सांसद ने कहा कि हम अपने शहर के विकास और यहां के युवाओं के लिए इस तरह के खेल आयोजनों का समर्थन करते हैं। यह टूर्नामेंट स्थानीय प्रतिभाओं को आगे बढऩे का एक बेहतरीन अवसर प्रदान करेगा और शहर के खेल माहौल को नई दिशा देगा। अभिषेक भार्गव ने कहा कि खेल को अपने में निहित न रखे, प्रतिभा को निभारे, यह क्रिकेट कप हमें साल भर खुश रहने का अवसर देता है, यह बुंदेलखंड का सबसे बड़ा टूर्नार्मेंट है। भाजपा जिलाध्यक्ष गौरव सिरोठिया ने कहा कि क्रिकेट सिर्फ एक खेल नहीं है, बल्कि यह एक सांस्कृतिक धरोहर है, जो हमारे समाज को एकजुट करता है। इस टूर्नामेंट से न केवल खिलाड़ी अपनी प्रतिभा दिखाएंगे, बल्कि यह हमारे शहर को खेल की दुनिया में एक नई पहचान दिलाएगा। इस अवसर पर पूर्व विधायक डॉ. विनोद पंथी, पूर्व विधायक धरमू राय सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। टूर्नामेंट में पहला मैच एफसीसी बीना और बिरधा ललितपुर के बीच हुआ, जिसमें एफसीसी बीना ने पहले बेटिंग करते हुए 101 रन बनाए, वहीं जवाब में उतरी बिरधा की टीम 73 रन ही बना सकी। यह मैच एफसीसी ने 28 रन से जीत लिया। मैन ऑफ द मैच नीलेश चुने गए।

Hindi News / Sagar / हमेशा युवाओं को प्रोत्साहित कर सकारात्मक दिशा दिखानी चाहिए-राणा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.