सागर

बीना नदी का पानी रोकने लगाए गए सभी गेटों से पानी हो रहा लीक, एक फीट घटा जलस्तर

नगर पालिका के अधिकारी नहीं दे रहे ध्यान, कुछ दिनों में ही नजर आने लगेगी नदी की तलहटी

सागरNov 27, 2024 / 11:58 am

sachendra tiwari

डेम के गेटों से इस तरह लीक हो रहा पानी

बीना. शहर में पानी की सप्लाई बीना नदी से की जाती है और नदी का पानी रोकने के लिए छपरेट घाट पर डेम बनाया गया है, जिसमें 68 गेट लगे हुए हैं। डेम के लगभग सभी गेटों से पानी लीक हो रहा है, लेकिन इसे रोकने का प्रयास नहीं किया जा रहा है। लीकेज के कारण नदी का जलस्तर तेजी से घट रहा है।
इस वर्ष बारिश औसत से ज्यादा हुई है और बीना नदी पानी अच्छा है, लेकिन उसे लंबे समय तक सुरक्षित रख पाना मुश्किल होगा, क्योंकि डेम के गेटों का लीकेज बंद नहीं हो पा रहा है। गेटों से लगातार पानी निकल रहा है और इसे बंद करने के कोई प्रयास नहीं किए जा रहे हैं। नवंबर माह में ही डेम का एक फीट पानी कम हो गया है। यदि यही स्थिति रही, तो समय से पहले ही नदी की तलहटी दिखने लगेगी। इसको लेकर अधिकारी गंभीर नहीं हैं। जबकि यहां नगर पालिका के साथ-साथ रेलवे को भी ध्यान देने की जरूरत है, क्योंकि सबसे पहले परेशानी रेलवे को होती है। डेम के पास से ही किसान लगातार सिंचाई कर रहे हैं, लेकिन इन्हें रोकने वाला भी कोई नहीं है।
दो कर्मचारियों की लगाई है ड्यूटी
नगर पालिका ने डेम पर निगरानी करने के लिए दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है। इसके बाद भी पानी का लीकेज नहीं रोका जा रहा है। पहले रेलवे से भी यहां कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई जाती थी, जिससे पानी सुरक्षित रहे।
गेट होने लगे हैं खराब
डेम पर लगने वाले गेट भी बहुत पुराने होने से खराब होने लगे हैं, जिससे इनमें पानी रोकना मुश्किल हो रहा है। डेम सिंचाई विभाग का होने के कारण गेट भी संबंधित विभाग से ही लगाए जाते हैं।
लीकेज कराएंगे बंद
यदि गेटों से पानी लीकेज हो रहा है, तो उसे बंद कराया जाएगा। वहां निगरानी के लिए दो कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।
आरपी जगनेरिया, सीएमओ

Hindi News / Sagar / बीना नदी का पानी रोकने लगाए गए सभी गेटों से पानी हो रहा लीक, एक फीट घटा जलस्तर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.