सागर. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठापन की प्रथम वर्षगांठ के अवसर पर बुधवार को शहर के मंदिरों में कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जय दादा दरबार परिवार ने 1008 दीप प्रज्ज्वलित किए। आयोजन के प्रारंभ में पं. जयकुमार शुक्ला, पं जयप्रकाश, पं. नितिन कोरपाल ने श्रीराम स्तुति और स्वस्ति वाचन किया।
सागर•Jan 23, 2025 / 11:52 am•
रेशु जैन
Hindi News / Videos / Sagar / vedio दीपकों की रोशनी से जगमग हुए मंदिर, महाआरती और सुंदरकांड का हुआ आयोजन