दमोह. जननी सुरक्षा को लेकर अंचलों में अभी भी भयाभय स्थिति बनी हुई है। ऐसे कई गांव हैं, हां पक्की सड़क न होने से गांवों में जननी वाहन नहीं पहुंच पा रहे है। मामला कुम्हारी क्षेत्र के डोंढ़ा का है, जहां मंगलवार देर शाम एक २२ वर्षीय जननी को प्रसव पीड़ा होने पर परिजन चारपाई ले जाने मजबूर हुए। गांव से दो किमी दूर एम्बुलेंस खड़ी थी। खेतों के रास्ते अंधरे के बीच तड़पती जननी को टॉर्च की रोशन से एम्बुलेंस तक पहुंचाया गया।
सागर•Jan 22, 2025 / 07:04 pm•
हामिद खान
Hindi News / Videos / Sagar / Video : शर्मनाक: चारपाई पर जननी ने नवजात को दिया जन्म