सागर. तपती गर्मी में श्रीराम सेवा समिति रेलवे स्टेशन के दोनों प्लेटफार्म पर यात्रियों के लिए ठंडा पानी पिलाएगी। गर्मियों में 27 वर्षों से ट्रेन के यात्रियों को नि:शुल्क ठंडे जल की सेवा लगातार की जाती है। शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे भगवान राम की फोटो की पूजा करने के बाद यहां इस वर्ष की प्याऊ की शुरूआत हुई। पूरे गर्मी के सीजन में यहां यात्रियों को ठंडा पानी पिलाया जाएगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने यहां पर एक नहीं तीन-तीन पीढि़या पानी पिलाने का कार्य कर रही है। छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक यहां पर जल सेवा के लिए आते हैं। पूर्व विधायक सुनील जैन ने कहा कि इतने वर्षों से एक कार्यक्रम 24 घंटे जल सेवा के रूप में चलता आ रहा है। कार्यक्रम में डॉ. शरद सिंह, सुरेश जैन व डॉ. श्याम मनोहर सिरोठिया ने विचार रखे। संचालन हरिसिंह ठाकुर ने किया। अतिथियों का स्वागत डॉ. विनोद तिवारी वैध, मोतीलाल सचदेव, संदीप श्रीवास्तव, प्रेम पांडे व विशाल चौरसिया ने किया ।