अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर पत्रिका द्वारा आयोजित नारी शक्ति सम्मान समारोह में शहर की प्रबुद्ध महिलाओं ने रखी अपनी राय
सागर. हर चेहरे पर अपनी जीत की मुस्कान, उत्साह कार्यक्रम में शामिल होने का…। अवसर था रविवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पत्रिका द्वारा होटल दीपाली के क्रिसटल हॉल में नारी शक्ति सम्मान समारोह कार्यक्रम का।
इस अवसर पर साहित्य, शिक्षा, स्वास्थ्य, राजनीति और कला सहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं
ने नारी शक्ति पर अपनी राय रखी। साथ ही इन क्षेत्रों में उत्कष्र्ट कार्य करने वाली महिलाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के साथ हुई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर मौजूद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. पीएस ठाकुर, वरिष्ठ साहित्यकार डॉ. शरद सिंह, स्वास्थ्य विभाग क्षेत्रीय संचालक डॉ. ज्योतिचौहान, स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ममता तिमोरी, समाजसेवी डॉ. वंदना गुप्ता व आर्मी स्कूल की प्राचार्य डॉ. ज्योति दुबे ने दीप प्रज्जवलन किया।
इस मौके पर कार्यक्रम में विशेष सहयोग करने वाले खेमचंद अस्पताल के मैनेजर राज राजपूत, ए वन एलीवेटर के सेल्स एग्जूकेटिव आर्यन दुबे, होटल दीपाली एचआर राहुल राजपूत, महिला बाल विकास जिला कार्यक्रम अधिकारी ब्रजेश त्रिपाठी, सेंट्रल हीरो सागर संचालक कविल श्रीवास व कमल ज्वेलर्स मयंक ज्वेलर्स के संचालक हर्ष सराफ भी मौजूद रहे। विशेष सहयोगियों ने अतिथियों का सम्मान व स्वागत किया।
महिलाओं के सम्मान और सुरक्षा पर चिंतन
नारी शक्ति कार्यक्रम में शहर की महिलाओं के सम्मान, सुरक्षा और अधिकार को लेकर चिंतन और मनन किया गया। महिलाओं ने चर्चा की, अपने अनुभव साझा किए और सुझाव भी दिए। प्रबुद्ध महिलाओं ने कहा कि देश-दुनिया हर नारी सशक्त है। हर नारी को अपनी हिम्मत और ताकत की पहचार करना होगा। एक घर को चलाने वाली महिला सबसे अधिक हिम्मत रखती है।
खिले उठे चेहरे
कार्यक्रम में शिक्षा, चिकित्सा, साहित्यकार, अधिकारी, राजनीति व कला सहित सभी क्षेत्रों में काम करने वाली महिलाओं को जब सम्मानित किया गया, तब महिलाओं के चेहरे खिल उठे। महिलाओं ने सम्माल लेने के बाद सेल्फी लेकर हर पल को कैमरे में केद कर लिया। कार्यक्रम के समापन पर लंच में जायके दार व्यजंनों का भी लुत्फ उठाया। एक-दूसरे को मीठा खिलाकर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं।