सागर

सर्दियों में सब्जी के दामों के तेवर हुए नरम, 2 रुपए किग्रा पर आया टमाटर

सब्जियों के दाम कम होने से आम लोगों को मिली महंगाई से राहत सागर. नए साल की शुरुआत से ही सब्जियों के दाम में गिरावट आ रही है। सब्जी मंडी में सब्जियों का जायका बढ़ाने वाला टमाटर 2 रुपए किग्रा मिल रहा है, फुटकर में दाम 5 रुपए किग्रा है। वहीं मेथी, पालक सहित कई […]

सागरJan 06, 2025 / 08:42 pm

नितिन सदाफल

सब्जियों के दाम कम होने से आम लोगों को मिली महंगाई से राहत
सागर. नए साल की शुरुआत से ही सब्जियों के दाम में गिरावट आ रही है। सब्जी मंडी में सब्जियों का जायका बढ़ाने वाला टमाटर 2 रुपए किग्रा मिल रहा है, फुटकर में दाम 5 रुपए किग्रा है। वहीं मेथी, पालक सहित कई हरी सब्जियों के दाम 10 रुपए किग्रा से नीचे पहुंचने से किसानों की परेशानी बढ़ गई, लेकिन आम लोगों को इस हेल्दी सीजन में राहत मिली है। एक ओर किसानों की लागत नहीं निकल रही है, वहीं दूसरी ओर आम लोगों को महंगाई से राहत मिल गई है।
मंडी में सब्जी लेकर आने वाले किसानों का कहना है कि लागत व मेहनत पर पानी फिरने लगा है। औने-पौने दामों पर सब्जियों की ढेर थोक भाव में बाजारों में बेचना उनकी मजबूरी है। प्रतिदिन वाहनों से किसान सब्जी लेकर पहुंचते हैं। इन दिनों मंडी में सब्जी की आवक बढ़ने से अचानक दामों में लगातार तेजी आ रही है। हरी सब्जी के साथ आलू और प्याज के दामों में ही गिरावट आई है। स्थानीय और जबलपुर इलाके से मटर की अच्छी आवक हो रही है। इससे मटर के दाम भी गिरे हैं।

नए आलू और प्याज की बढ़ी आवक

सब्जी व्यापारी राहुल साहू ने बताया कि नए आलू और प्याज की आवक बढ़ने पर दामों में पिछले दो दिनों में कमी आई है। नया आलू और प्याज थोक में 18 रुपए किग्रा पर आ गया है। पिछले चार महीने से महंगा होने के कारण इस बार किसानों ने आलू की अच्छी पैदावार की है, जिसके चलते आवक बढ़ने से दामों से राहत मिली है। पिछले कई माह से आलू के दाम 30 रुपए किग्रा से ज्यादा चल रहे थे।
सब्जियों के दाम

टमाटर – 2
आलू – 18
प्याज – 18
मेथी – 10
पालक – 8
धनिया- 15
सेम – 20
भिंडी – 80
गिलकी- 80
लोकी – 18
मटर – 30
(नोट- थोक दाम प्रति किग्रा रुपए में हैं।)

Hindi News / Sagar / सर्दियों में सब्जी के दामों के तेवर हुए नरम, 2 रुपए किग्रा पर आया टमाटर

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.