केसली. शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल सहजपुर की वर्तमान प्रभारी हर्षा कुशवाहा को लोक शिक्षण संचानालय ने पत्र जारी कर जवाब-तलब किया है। संचनालय ने दिव्यांगता प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति पाने वाले अभ्यार्थियों की दिव्यांगता परिक्षण के क्रम में हर्षा कुशवाहा की दिव्यांगता अस्थिबधिर यानी ओएच श्रेणी की पाई है। जबकि हर्षा कुशवाहा को बहुविकलांगता मतलब एमडी श्रेणी में नियुक्ति मिली है। इस मामले मे हर्षा कुशवाहा को आयुक्त मप्र के समक्ष उपस्थित होकर नियुक्ति व दिव्यांगता प्रमाण पत्र समस्त अभिलेखों सहित उपस्थित होने का नोटिस दिया गया है। अनुपस्थिति की दशा में एक पक्षीय व नियुक्ति निरस्त करने की कार्रवाई की जाएगी।
मामले की जांच की जा रही है। यदि गलत तरीके से नियुक्ति ली है तो कार्रवाई की जाएगी। यदि संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो सेवाएं भी समाप्त की जाएंगी।
अरविन्द जैन, जिला शिक्षा अधिकारी सागर
सागर•Oct 19, 2024 / 07:16 pm•
हामिद खान
Hindi News / Videos / Sagar / video: गलत जानकारी देकर हासिल की नौकरी