सागर

Video भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक गोपाल भार्गव ने कह दी यह बड़ी बात

सागर/रहली. सागर जिले की राजनीति में इन दिनों कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। अब ताजा विवाद सागर गौरव दिवस के आमंत्रण कार्ड से खड़ा हो गया है। सागर गौरव दिवस के कार्ड में वरिष्ठ विधायक गोपाल भार्गव समेत अन्य विधायकों के न तो नाम हैं और न ही शहर में लगे होर्डिंग्स में फोटो हैं, के प्रश्र पर भार्गव ने कहा कि फोटो से कोई नेता नहीं बनता है। जयप्रकाश नारायण की फोटो कहीं नहीं लगी लेकिन आज वे लोकनायक हैं। फोटो से कोई याद नहीं किया जाता, न ही नेता बनता है। कामों से याद किया जाता है। उन्होंने कहा कि कितने ही ऐसे लोग रहे हैं, जो प्रधानमंत्री, राष्टपति रहे हों, पर उनकी फोटो नहीं लगी कभी, लेकिन उन्हें आज भी याद किया जाता है। मेरा मानना है कि व्यक्ति जब दुनिया से जाए तो लोग उसे उसके अच्छे कामों से याद करें, न की फोटो से।

सागरDec 21, 2024 / 08:50 pm

हामिद खान

11 hours ago

Hindi News / Videos / Sagar / Video भाजपा के पूर्व मंत्री व विधायक गोपाल भार्गव ने कह दी यह बड़ी बात

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.