नकद व आभूषण चोरी कर ले गए चोर, कुछ दिन पूर्व ही बाजू वाले मकान में हुई थी चोरी, लेकिन पुलिस नहीं लगा पाई चोरों का सुराग
बीना. शहर में इन दिनों चोरों के हौसले बुलंद हैं, जो लगातार शहर में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे हैं, लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, जिससे अब लोगों में दशहत का माहौल है।
चंद्रेशखर वार्ड निवासी सौरभ पिता बाबूलाल सेन (38), 21 मार्च को सुबह करीब 6 बजे दतिया के लिए निकले थे, जो एक कार्यक्रम में शामिल होकर रविवार को अपने घर वापस शाम 7.30 बजे पहुंचे, तो देखा कि घर के मेन गेट पर लगा ताला नहीं था। इसके बाद अंदर जाकर देखा तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था और घर से नकद व कुछ आभूषण चोर चोरी कर ले गए। घर के बाहर लगा ताला आसपास कहीं नहीं मिला है। घटना की जानकारी पीडि़त ने पुलिस के लिए दी, जिसके बाद एएसआइ शिखरचंद्र, प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र परमार, जागेश्वर राजपूत मौके पर पहुंचे और घर में जांच की। इस दौरान फरियादी ने बताया कि उसके घर से 38 हजार रुपए नकद, एक सोने की अंगूठी, एक तोला वजन की सोने की चैन नहीं मिली, जिसे अज्ञात चोर चोरी करके ले गए। पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरा के फुटेज भी चैक कर रहे हैं।
पिछले माह इसी मकान के पीछे भी हो चुकी है चोरी
चंद्रशेखर वार्ड में पिछले माह भी इसी मकान के पीछे भी अज्ञात चोरों ने एक सचिव के घर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया था, जिसका खुलासा अभी तक पुलिस नहीं कर सकी है। इसके बाद यह चोरी की घटना घटित हुई है।