scriptआरोपी सौरभ व यशपाल को जांच होने तक विवि में प्रवेश नहीं, हॉस्टल का कमरा सील | University exams accused student hostel room seal knife crime | Patrika News
सागर

आरोपी सौरभ व यशपाल को जांच होने तक विवि में प्रवेश नहीं, हॉस्टल का कमरा सील

बस में विवि के छात्रों की चाकूबाजी का मामला-विवि ने जांच के लिए एंटी रैगिंग कमेटी और प्रोक्टर बोर्ड कमेटी बनाई

सागरJun 02, 2018 / 04:35 pm

manish Dubesy

University exams accused student hostel room seal knife crime

University exams accused student hostel room seal knife crime

सागर. डॉ. हरिसिंह गौर केंद्रीय विवि के बीकॉम द्वितीय वर्ष के छात्र पर चाकू से हमला करने पर विधि विभाग के एलएलबी के आरोपी छात्र सौरभ देव पांडेय और यशपाल पटेल के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है। दोनों छात्रों के हॉस्टल के कमरे को खाली कराकर उसे सील कर दिया है। इस मामले में दो कमेटी बनाई गई हैं और जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती है, तब तक आरोपी छात्रों का विवि में प्रवेश पूरी तरह वर्जित कर दिया गया है। इसकी जानकारी सुरक्षा एजेंसी को भी दे दी गई है। जांच से पूर्व यदि दोनों आरोपी विवि में पाए जाते हैं तो उन्हें पकड़कर संबंधित थाने के हवाले करने की जिम्मेदारी सुरक्षा एजेंसी की रहेगी।


हमले की जांच प्रोक्टर बोर्ड करेगा
बहेरिया में छात्र अरुणेंद्र पर चाकू से हमला करने वाले दोनों आरोपियों की जांच प्रोक्टर बोर्ड करेगा। इसके लिए कमेटी बनाई जा चुकी है। सोमवार से इसकी जांच शुरू कर दी जाएगी।
एंटी रैगिंग कमेटी भी हरकत में
छात्र अरुणेंद्र तिवारी ने ३० मई को आरोपी छात्रों द्वारा बंदूक दिखाकर धमकाए जाने की लिखित शिकायत कुलपति, सुरक्षा अधिकारी और सिविल लाइन थाने में की थी। इस मामले की जांच एंटी रैगिंग कमेटी को सौंपी गई है। प्रोक्टर प्रो. एपी दुबे ने बताया कि दिल्ली हेल्पलाइन में इसकी शिकायत होने के बाद जांच के आदेश आ चुके हैं। जांच १५ दिन में पूरी कर दिल्ली भेजना है। जांच में यदि कमी पाई जाती है तो दिल्ली से आरोप तय कर कार्रवाई की अनुशंसा की जाएगी। जिसमें दण्ड तक का प्रवधान है।

एंटी रैगिंग सेल दिल्ली ने दिए जांच के आदेश
दोनों आरोपी छात्रों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। घायल छात्र अरुणेंद्र तिवारी ने घटना के एक दिन पहले यानी ३० मई को रैगिंग सेल दिल्ली में सौरभ देव पांडये और यशपाल पटेल पर रैगिंग करके प्रताडि़त करने की शिकायत की थी। इस संबंध में दिल्ली से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं। शुक्रवार को दिल्ली हेल्पलाइन से आए पत्र में विवि ने एंटी रैगिंग कमेटी बना ली है, जिसकी बैठक ५ जून को बुलाई है। जांच में छात्र दोषी पाए जाते हैं तो जेल तक हो सकती है।

Hindi News / Sagar / आरोपी सौरभ व यशपाल को जांच होने तक विवि में प्रवेश नहीं, हॉस्टल का कमरा सील

ट्रेंडिंग वीडियो