सागर

स्कूल में भिड़े दो शिक्षक, शिक्षिका ने छात्रों के सामने जड़ दिया थप्पड़, देखें VIDEO

सागर जिले में एक सप्ताह में दूसरी घटना, शिक्षिका ने सैलरी नहीं मिलने पर बाबू को मारा थप्पड़…। गाली गलौज भी हुई…।

सागरSep 03, 2022 / 02:21 pm

Manish Gite

सागर। जिले में सरकारी स्कूलों में स्टाफ के बीच मारपीट का यह दूसरा मामला सामने आया है। ताजा मामला नरयावली स्थित सीएम राइज स्कूल का है। यहां एक शिक्षिका और एक बाबू के बीच विवाद हो गया। वीडियो में शिक्षिका बाबू को थप्पड़ मारते हुए नजर आ रही है। बाबू भी उसे अपशब्द कहता नजर आ रहा है। गौरतलब है कि एक सप्ताह पहले ही रसेना हायर सेकंडरी स्कूल में एक शिक्षिका ने प्रभारी प्राचार्य को चप्पलों से पिटाई कर दी थी।

सीएम राइज स्कूल नरयावली में शुक्रवार को एक महिला शिक्षक नीता विश्वकर्मा और शिक्षक महेश जाटव के बीच जमकर विवाद हुआ। दरअसल शिक्षका अपना रूका हुआ वेतन लेने के लिए संकुल केंद्र पहुंची थी। वेतन के लिए कई दिनों से संकुल केंद्र पर चक्कर काटने के बाद सुनवाई नहीं हुई तो शुक्रवार को विवाद की स्थिति बन गई और महिला शिक्षक ने शिक्षक जाटव को थप्पड़ जड़ दिया।

 

देखें वीडियो

https://dai.ly/x8dfvpz

 

https://youtu.be/0JfQCy0UTSw

सीएमराइज स्कूल में हुई इस घटना के बाद शिक्षक जाटव ने स्कूल की प्राचार्य आशा जैन को आवेदन सौंपा। जिसमें जाटव ने कहा कि सभी शिक्षकों के सामने नीता विश्वकर्मा ने वाद-विवाद में मुझे थप्पड़ मारा। इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

 

आवेदन में स्कूल के शिक्षक सुरेश विश्वकर्मा, महेन्द्र सिंह गौड, शुभम, मोहन रजक, घनश्याम राय, राजेश रैकवार सहित सभी शिक्षकों ने हस्ताक्षर किए। शिक्षकों ने कहा कि सभी शिक्षकों के सामने शिक्षक जाटव अपशब्द कहे। स्कूलों में यह हाल में ही हुई दूसरी घटना है। इसके दो दिन पहले ही गवर्मेंट हायर सेकंडरी स्कूल रसेना में प्रभारी प्राचार्य और एक शिक्षिका के बीच जमकर विवाद हो हुआ था। दो दिनों के बाद जूता चप्पल चलने लगे थे। स्कूलों में ही ऐसी घटनाओं से अभिभावक भी हैरान हैं।

 

https://www.dailymotion.com/embed/video/x8dfvpz

दोनों पक्षों को सुना

जिला शिक्षा अधिकारी अखिलेष पाठक ने बताया कि घटना के बाद दोनों पक्षों को कार्यालय में बुलाया गया। महिला शिक्षक द्वारा समय पर वेतन न मिलने की बात कही गई। नियमानुसार वेतन दिया जाएगा और जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़ेंः

महिला टीचर ने प्रिंसिपल को स्कूल में फेंककर मारी चप्पल, वीडियो वायरल

Hindi News / Sagar / स्कूल में भिड़े दो शिक्षक, शिक्षिका ने छात्रों के सामने जड़ दिया थप्पड़, देखें VIDEO

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.