सागर. सागर डिवीजन के ऑलराउंडर खिलाड़ी त्रिपुरेश सिंह का चयन मप्र अंडर-23 की एक दिवसीय टीम में और हरफनमौला खिलाड़ी आर्यन पांडेय का चयन मप्र की सीनियर टीम में हुआ है। त्रिपुरेश सिंह ने बीसीसीआई द्वारा आयोजित सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन कर चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित किया। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में रजत पाटीदार की कप्तानी वाली मप्र की टीम उप विजेता रही थी। त्रिपुरेश सिंह ने मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम के स्ट्राइक गेंदबाज रहते हुए कई मुकाबलों में विकेट निकालकर टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय हजारे एक दिवसीय ट्रॉफी के लिए सागर डिवीजन के हरफनमौला खिलाड़ी आर्यन पाण्डेय के चयन मध्यप्रदेश की सीनियर टीम में किया गया है। आर्यन पांडेय इससे पहले इसी वर्ष बीसीसीआई द्वारा आयोजित कर्नल सीके नायडू, और रणजी ट्रॉफी में भी मप्र टीम का हिस्सा थे। चयन के बाद विजय हजारे ट्रॉफी के मुकाबले हैदराबाद में 21 दिसंबर 2024 से 5 जनवरी 2025 तक खेले जाएंगे।