सागर

स्टेशन परिसर में घूमती मिलीं दो बच्चियां, नहीं बता पा रहीं घर का पता

विशेष किशोर इकाई और चाइल्ड लाइन स्टाफ ने सुरक्षित पहुंचाया आश्रम

सागरJan 04, 2021 / 09:32 pm

sachendra tiwari

Two girls were found roaming in the station premises

बीना. रेलवे स्टेशन परिसर में दो बच्चियों के अकेले घूमने की सूचना किसी व्यक्ति ने विशेष किशोर इकाई सागर के लिए फोन पर दी थी और उस व्यक्ति से बच्चियों को जीआरपी थाने ले जाने के लिए कहा गया था। इसके बाद रात में विशेष किशोर इकाई टीम और चाइल्डलाइन स्टाफ ने जीआरपी थाने पहुंचकर बच्चियों को सागर स्थित आश्रम पहुंचाया।
बच्चियों को लेने टीम में आईं ज्योति तिवारी ने बताया कि उन्हें रात 9 बजे फोन पर सूचना मिली थी और इस संबंध में एसपी को सूचना देकर वह टीम के साथ जीआरपी थाना पहुंची। बच्चियों की उम्र 4 और 5 साल के करीब हैं। बच्चियां डरी, सहमी हुई थीं और उनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि दोनों भुसावल नागपुर के पास की रहने वाली हैं और ट्रेन में बैठकर यहां आ गई हैं। परिवार में सिर्फ मां हैं, पिताजी नहीं है। साथ ही एक बच्ची दिव्यांग भी है। वह घर का पता और मां का नाम नहीं बता पा रही हैं। दोनों बच्ची अपने घर जाना चाहती हैं। विशेष किशोर इकाई की टीम ने भुसावल थाना और नागपुर थाना को सूचना भी दे दी है, जिससे कोई जानकारी मिलने पर वह संपर्क कर सकें। दोनों बच्चियों को सीडब्ल्यूसी के आदेश पर आश्रम में रखा गया है। बच्चियों के परिजन जब तक नहीं मिलेंगे तब तक उनकी देखरेख आश्रम में होगी। टीम में मुकेश यादव, चाइल्डलाइन हेल्पलाइन से खेमराज पटेल, सोनम रजक शामिल थे।

Hindi News / Sagar / स्टेशन परिसर में घूमती मिलीं दो बच्चियां, नहीं बता पा रहीं घर का पता

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.