सागर

ट्रेन में रिजर्वेशन न मिलने से बढ़ी परेशानी, शौचालय में बैठकर यात्रा करने मजबूर यात्री

न स्पेशल, न ही अतिरिक्त कोच से मिल पा रही राहत, दीपावली और छठ पूजन के लिए चल रही भीड़

सागरOct 30, 2024 / 12:38 pm

sachendra tiwari

इस तरह कर रहे ट्रेन में यात्रा

बीना. दीपावली पर घर पहुंचने के लिए यात्रियों के लिए जद्दोजहद के बीच यात्रा करनी पड़ रही है, जिससे उन्हें घर पहुंचने के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
कल दीपावली का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में हर व्यक्ति घर जाना चाह रहा है। कि वह समय से अपने घर पहुंचकर वर्ष के सबसे बड़े त्योहार में शामिल हों, लेकिन सभी लोगों के लिए यह संभव होता नजर नहीं आ रहा है, जिस वजह से लोग जैसे-तैसे ठसाठस भरे कोच में यात्रा कर रहे हैं।
सबसे ज्यादा दिक्कत यूपी, बिहार से आने-जाने वाली ट्रेन में हो रही है। क्योंकि वहां के बड़ी संख्या में लोग दूसरे शहरों में जाकर नौकरी कर रहे हैं, जो इन दिनों वापस घर जा रहे हैं। इसके अलावा बीना रिफाइनरी में भी बिहार व यूपी के बड़ी संख्या में कर्मचारी काम कर रहे हैं, जिन्हें रिजर्वेशन नहीं मिल रहा है और जनरल कोच में ठसाठस भरकर जा रहे हैं। इतना ही नहीं रेलवे स्पेशल ट्रेन चला रही है साथ ही सामान्य ट्रेन में अतिरिक्त कोच लगाकर चला रही है, लेकिन उनसे भी कोई राहत मिलती नजर नहीं आ रही है। ट्रेन में काफी भीड़ है, जिसमें लोगों को पैर रखने के लिए भी जगह नहीं मिल रही है। कुशीनगर व साबरमति एक्सप्रेस में कई यात्री टॉयलेट में बैठकर यात्रा करते नजर आए। कई यात्री कोच के बीच में कपड़ा बांधकर लटककर यात्रा कर रहे हैं। यात्रियों ने बताया कि दीपावली का त्योहार परिजनों के साथ मनाएंगे। इसलिए जगह न मिलने पर भी यात्रा करना पड़ रही है।
अधिकारियों ने कहा कई सालों बाद देखी ऐसी स्थिति

रेलवे अधिकारियों का कहना है कि कुछ वर्ष पहले तक रेलवे या तो स्पेशल टे्रन चलाती नहीं थी, यदि चलाती भी थी तो उनकी संख्या सीमित रहती थी इसके बाद भी ट्रेन में स्थिति ज्यादा खराब नहीं हो पाती थी। लेकिन पिछले सालों के मुकाबले इस वर्ष सबसे ज्यादा स्पेशल ट्रेन रेलवे चला रही है, फिर भी यात्रियों को राहत नहीं मिल रही है। इस वर्ष सबसे ज्यादा भीड़ अन्य सालों के मुकाबले देखने को मिल रही है।

Hindi News / Sagar / ट्रेन में रिजर्वेशन न मिलने से बढ़ी परेशानी, शौचालय में बैठकर यात्रा करने मजबूर यात्री

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.