15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जानकारी लेकर ही करें यात्रा, नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कई ट्रेनें चलेगी परिवर्तित मार्ग से

कई ट्रेनों को किया गया निरस्त

less than 1 minute read
Google source verification
Travel only after taking information, due to non-interlocking work, many trains will run from the changed route

Travel only after taking information, due to non-interlocking work, many trains will run from the changed route

बीना. पश्चिम मध्य रेल जबलपुर मंडल के कटनी-बीना रेल खंड में मालखेड़ी-खुरई स्टेशन के बीच तीसरी लाइन को जोडऩे के लिए मालखेड़ी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना है, जिससे कई ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा तो कुछ ट्रेनों के लिए निरस्त भी किया गया है।
यह ट्रेनें चलेंगी परिवर्तित मार्ग से
ट्रेन नंबर 01703 रीवा-डॉ. आंबेडकर नगर एक्सप्रेस 27 जून से परिवर्तित मार्ग वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर गंतव्य तक पहुंचेगी। इसी प्रकार ट्रेन नंबर 01704 डॉ. आंबेडकर नगर-रीवा एक्सप्रेस 25 व 28 जून को वाया संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर गंतव्य तक पहुंचेगी। ट्रेन नंबर 09091 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर एक्सप्रेस 28 जून को परिवर्तित मार्ग वाया-संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 02911 इंदौर-हावड़ा एक्सप्रेस 26 जून को वाया संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर जाएगी। ट्रेन नंबर 02912 हावड़ा-इंदौर एक्सप्रेस 26 व 28 जून को वाया कटनी-जबलपुर-इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 05560 अहमदाबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 25 जून को वाया-संत हिरदाराम नगर-इटारसी-जबलपुर-कटनी होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 01466 जबलपुर-सोमनाथ एक्सप्रेस 28 जून को वाया इटारसी-संत हिरदाराम नगर होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 01465 सोमनाथ-जबलपुर एक्सप्रेस 26 व 28 जून को वाया संत हिरदाराम नगर-इटारसी होकर चलेगी।
निरस्त की गई ट्रेनें
ट्रेन नंबर 01271 इटारसी-भोपाल विंध्याचल एक्सप्रेस 25 से 28 जून तक व ट्रेन नंबर 01272 भोपाल-इटारसी विंध्याचल एक्सप्रेस 26 से 29 जून तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
यह ट्रेनें रहेगी आंशिक निरस्त
ट्रेन नंबर 06621-06622 कटनी-बीना-कटनी पैसेंजर 26 से 29 जून तक खुरई से बीना के बीच आंशिक निरस्त रहेगी। यह ट्रेन बीना नहीं आएगी।