scriptमंडी में व्यापारियों की मनमानी, दुकान के बाहर फैला रहे अनाज, किसान परेशान | Patrika News
सागर

मंडी में व्यापारियों की मनमानी, दुकान के बाहर फैला रहे अनाज, किसान परेशान

कार्रवाई के नाम सिर्फ होते हैं नोटिस जारी, जिससे व्यापारियों को नहीं रहता डर, ज्यादा आवक होने पर होती है परेशानी

सागरOct 18, 2024 / 12:54 pm

sachendra tiwari

Arbitrariness of traders in the market, grains being spread outside the shop, farmers upset

व्यापारी की दुकान के बार फैल अनाज

बीना. खरीफ फसल की जोरदार आवक इन दिनों कृषि उपज मंडी में होने लगी है और परिसर छोटा होने से किसानों को परेशानी हो रही है। इसके बाद भी व्यापारी अपनी दुकान के बाहर मंडी परिसर में उपज रख रहे हैं, जिससे किसानों को तौल कराने में भी परेशानी आती है। जल्दी डाक कराने के लिए किसान रात से ही मंडी पहुंच रहे हैं।
मंडी में किसानों को दुकान, गोदाम मुहैया कराई गई हैं और इसके बाद दुकान के सामने मंडी परिसर में व्यापारी उपज फैला रहे हैं, जिससे किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े करने के लिए जगह कम पड़ जाती है। शिकायतों के बाद मंडी प्रबंधन सिर्फ नोटिस जारी कर अपना काम कर लेता है। गुरुवार की शाम व्यापारी संदीप जैन की दुकान के सामने फैले अनाज से किसान परेशान हुए, जिससे रात में मंडी पहुंचे किसानों को ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़े करने में परेशानी है। इसकी जानकारी मंडी कर्मचारियों को भी थी, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। इसी तरह व्यापारी किसानों के शेड पर भी कब्जा कर लेते हैं और अपनी उपज वहां रखते हैं। गौरतलब है कि मंडी परिसर में सुरक्षा गार्ड और व्यवस्था में तैनात कर्मचारी ध्यान नहीं देते हैं, जिससे अव्यवस्थाएं फैलती हैं। सुरक्षा गार्ड सुरक्षा की जगह डाक पर्ची काटने का कार्य करते हैं। ट्रैक्टर-ट्रॉली तक व्यवस्थित खड़े नहीं कराए जाते हैं।
मंडी परिसर है छोटा
मंडी परिसर छोटा है और आवक ज्यादा होने पर जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है। इसके बाद भी व्यापारी अव्यवस्थाएं फैलाते हैं और किसानों से विवाद भी होते हैं।

Hindi News / Sagar / मंडी में व्यापारियों की मनमानी, दुकान के बाहर फैला रहे अनाज, किसान परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो