सागर. समाज सदा धर्म, सत्य, नीति और न्याय से संचालित होगा। धर्म के मार्ग पर चल कर ही हम सुख, शांति, समृद्धि के साथ रह सकते हैं और अधर्म अनीति से लड़ सकते हैं। अधर्म और अनीति पर चलने से ही रावण का अंत हुआ। हम प्रतिवर्ष रावण का दहन करते हैं। आज कलियुग में रावण जगह-जगह घूम रहे हैं। उन से सावधान रहने की आवश्यकता है। यह बात बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में पूर्व गृहमंत्री सह विधायक भूपेन्द्र सिंह ने बाघराज वार्ड में आयोजित दीपावली मिलन समारोह में कही। बाघराज वार्ड पार्षद व एमआइसी मेंबर राजकुमार पटेल द्वारा आयोजित कराए गए दीपावली मिलन समारोह में पूर्व मंत्री सिंह ने कहा कि आस्था न रखने पर गंगा स्नान करने से मात्र देह ही स्वच्छ होती है लेकिन आस्था से भरा व्यक्ति गंगा स्नान से देह के साथ मन और आत्मा भी शुद्ध कर लेता है।