सागर

अतिक्रमण की कार्रवाई रुकवाने पटवारी ने मांगें बीस हजार रुपए और पार्टी, वीडियो हुआ वायरल

एसडीएम ने किया पटवारी को किया निलंबित, दूसरे पक्ष ने मुख्यमंत्री के नाम शिकायत कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को बताया गलत

सागरOct 27, 2024 / 01:04 pm

sachendra tiwari

अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करते हुए

बीना. अतिक्रमण को लेकर ग्राम भानगढ़ में दो पक्षों में विवाद चल रहा था और इसकी शिकायत आने के बाद तहसीलदार ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। इसके बाद एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें पटवारी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने 20 हजार रुपए मांगते हुए नजर आ रहा है। वीडियो सामने आने पर एसडीएम देवेंद्र प्रताप सिंह ने पटवारी अवध असाठी को निलंबत कर दिया है।
जानकारी के अनुसार अतिक्रमण की शिकायत के बाद कुछ दिनों पूर्व तहसीलदार सुनील शर्मा ने पटवारी के साथ निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की थी। अतिक्रमण हटाने के साथ ही भगवत पटेल को उनके खेत तक जाने का रास्ता दिया गया था। इसके बाद दूसरे पक्ष से प्रताप सिंह पटेल के भतीजे केशव पटेल ने पटवारी से बात की और इस दौरान पटवारी से अतिक्रमण हटाने के बदले में सामने वाले पक्ष ने कितने रुपए देने की बात पूछी, जिसपर पटवारी एक वीडियो में 30 हजार रुपए देने की बात कर रहा है। साथ ही अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई रोकने बदले 20 हजार रुपए मांगे। साथ ही पटवारी ने कहा कि पार्टी के लिए खर्चा करने की बात कही और मुर्गा खाने की बात कहते हुए पटवारी वीडियो में नजर आ रहा है।
दूसरे पक्ष ने कार्रवाई को बताया गलत, सौंपा ज्ञापन
प्रशासन ने प्रताप पटेल के कब्जे से करीब दो एकड़ शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाया है और इस कार्रवाई को लेकर उन्होंने मुख्यमंत्री के नाम शिकायत की है। किसान का आरोप है कि बिना सूचना के कार्रवाई की गई है, इसके अलावा पेड़ भी काट दिए गए हैं। इस संबंध में तहसीलदार ने बताया कि पंचनामा बनाने के बाद अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई है और पेड़ भी नहीं काटे गए हैं, शासकीय जमीन से हटाया गया और आरोप झूठे लगाए जा रहे हैं।

Hindi News / Sagar / अतिक्रमण की कार्रवाई रुकवाने पटवारी ने मांगें बीस हजार रुपए और पार्टी, वीडियो हुआ वायरल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.