सागर

उधार दिए रुपए की वसूली करने शराब पिलाकर की थी युवक की हत्या, नाबालिग का भी सहयोग लिया

मोतीनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। आरोपी ने उधार दिए रुपयों की वसूली के चक्कर में एक नाबालिग के सहयोग से हत्या की थी।

सागरDec 15, 2024 / 11:30 am

Madan Tiwari

आरोपियों को रिमांड पर लेकर मृतक के मोबाइल को देर शाम तक संजय ड्राइव के पास नहर में तलाशती रही पुलिस

सागर. मोतीनगर थाना क्षेत्र में बीते दिनों हुई ऑटो चालक की हत्या के मामले में पुलिस ने शनिवार को खुलासा किया। आरोपी ने उधार दिए रुपयों की वसूली के चक्कर में एक नाबालिग के सहयोग से हत्या की थी। पुलिस ने 3 दिन तक आरोपियों से पूछताछ के बाद शनिवार को हत्या करने वाले आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से 3 दिन की रिमांड पर लिया है। रिमांड मिलने के बाद शनिवार देर शाम तक पुलिस आरोपियों के साथ संजय ड्राइव स्थित नहर में मृतक का मोबाइल फोन तलाशती रही।

– ऑटो बेचकर रुपए निकालने का था प्लान

आरोपी पंतनगर वार्ड निवासी 19 वर्षीय गोलू उर्फ बलराम पुत्र दिनेश पटेल और मृतक ऋषि अहिरवार अच्छे दोस्त थे। आरोपी ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि करीब 4 माह पहले मृतक ऋषि अहिरवार को अपनी मोटर साइकिल बेचकर 30 हजार रुपए उधार दिए थे, लेकिन वह रुपए लौटाने में न-नुकर कर रहा था। गोलू ने प्लान बनाया कि ऋषि की हत्या के बाद उसका ऑटो बेचकर उधार दिए रुपए वसूलने का प्लान था, लेकिन इसके पहले ही वह पकड़ा गया।

– गमछे से गला घोंटकर हत्या की

पुलिस के अनुसार आरोपी गोलू ने अपने पड़ोस में रहने वाले 13 वर्षीय नाबालिग के साथ मिलकर हत्या की प्लानिंग की थी। वह 7 दिसंबर को मृतक ऋषि को पार्टी करने के बहाने मंगलगिरी की पहाड़ी पर लेकर पहुंचे, जहां पहले ऋषि को शराब पिलाई और इसके बाद उसके मोबाइल पर हालही में रिलीज हुई फिल्म पुष्पा लगाकर दे दी। मृतक ऋषि फिल्म देखने में व्यस्त हुआ तो आरोपी ने गमछे से गला घोंटा और जब वह बेसुध हुआ तो नाबालिग के सहयोग से मंगलगिरी की पहाड़ी के पास कटान में दफनाया और ऊपर से मिट्टी व पत्थरों से दबा दिया था। आरोपी ने शव को नष्ट करने के लिए नमक भी डाला। हत्या का खुलासा करने में मोतीनगर थाना प्रभारी जसवंत सिंह राजपूत, उप निरीक्षक ललित बेदी, एएसआई राकेश भट्ट, आंनद मिंज, प्रधान आरक्षक प्रमोद बागरी, जानकी रमण मिश्रा, सौरभ रैकवार, आरक्षक पवन सिंह, मंजीत, गुडडू शर्मा व लखन की अहम भूमिका रही।

– रिमांड पर लिया है

आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया था, जहां से साक्ष्य संकलन के लिए 3 दिन की रिमांड पर लिया गया है। मृतक का मोबाइल अब तक बरामद नहीं हुआ है। आरोपी ने बताया कि उसने तालाब की नहर में मोबाइल फेका था।
जसवंत सिंह राजपूत, थाना प्रभारी, मोतीनगर

संबंधित विषय:

Hindi News / Sagar / उधार दिए रुपए की वसूली करने शराब पिलाकर की थी युवक की हत्या, नाबालिग का भी सहयोग लिया

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.